झारखंड: नीरज सिंह हत्याकांड – गिरफ्तार भाजपा विधायक ने रची थी हत्याकांड की साजिश
आनंद सिंह
धनबाद : यहां के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड की साजिश झरिया से बीजेपी विधायक और उनके चचेरे भाई संजीव सिंह ने रची थी. इसका खुलासा बोकारों रेंज के डीआईजी साकेत सिंह ने किया है. इससे पहले धनबाद कोर्ट की ओर से विधायक की गिपफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद संजीव सिंह ने थाने में सरेंडर कर दिया . सीजेएम कोर्ट ने विधायक को 14 दिनों की न्यायिक में जेल भेज दिया हैं.
संजीव सिंह अपने आवास से गाड़ियों के काफिले के साथ निकले और सरायढेला थाना में सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. डीआईजी साकेत सिंह ने बताया कि कोर्ट से वारंट निकलने के बाद विधायक संजीव सिंह ने खुद थाना आकर सरेंडर किया है, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. अब पुलिस उनका पॉलीग्राफी टेस्ट कराएगी.
आपको बता दें यह वही परिवार है जिस पर गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म बनी. उसी परिवार के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. उन पर एके – 47 से हमला किया गया था जिसके बाद उनकी गाड़ी में सवार नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई. हमलावरों ने नीरज सिंह को 25 से अधिक गोलियां मारी थीं
नीरज सिंह हत्याकांड में अब तक पुलिस ने जितने भी आरोपियों को अरेस्ट किया है, वे सभी बीजेपी विधायक संजीव सिंह के बेहद करीबी रहे हैं बिहार से गिरफ्तार डब्लू मिश्रा ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है. डब्लू मिश्रा ने ही धनबाद के कुसुम विहार में शूटरों को किराए का मकान दिलवाया था. डब्लू मिश्रा विधायक का सबसे करीबी रहा है. हत्याकांड से एक दिन पहले ही वो धनबाद से भाग गया था और बिहार में जाकर छिपा हुआ था. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक विधायक संजीव सिंह के निजी बॉडीगार्ड ने यूपी से शूटरों को बुलाया था. विधायक के एक अन्य बॉडीगार्ड धनजी सिंह ने ही शूटरों के ठहरने के लिए डब्लू मिश्रा को किराए का घर खोजने के लिए कहा था. इन्ही शूटरों ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की थी. हत्या में शूटरों ने एके 47, कारबाईन और पिस्टल का इस्तेमाल किया था.
पुलिस को दिए बयान में डब्लू मिश्रा ने कहा है कि झरिया विधायक संजीव सिंह को नीरज सिंह मर्डर से जुड़ी हर एक जानकारी पहले से थी. डब्लू ने बताया कि पिछले दिनों विधायक के करीबी रंजय सिंह का मर्डर हुआ था. इस मर्डर में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह का नाम उछला था. इसके बाद ही रंजय की हत्या का बदला लेने के लिए नीरज सिंह की हत्या कर दी गई . विधायक के लोगों ने ही पैसे देकर यूपी से शूटरों को बुलाया था. शूटरों को किराए का घर और बाइक भी सिंह मेंशन के ही लोगों ने मुहैया कराए थे. नीरज सिंह मर्डर में अबतक जिन तीन लोगों को जेल भेजा गया है उनमें संजय, धनजी और पिंटू शामिल हैं. ये तीनों बीजेपी विधायक के बेहद करीबी रहे हैं. पुलिस के पास तीनों की संलिप्तता के पुख्ता साक्ष्य हैं.