अज्ञात बदमाशों ने सोते सन्यासी की काटी जटा
मो आफताब फारूकी
इलाहाबाद। सिविल लाइंस स्थित प्राचीन शनिदेव नवग्रह धाम मन्दिर के संस्थापक एवं पीठाधीश्वर तुलसी गिरी नागा सन्यासी महाराज की जटा किसी अज्ञात बदमाश ने सोते समय काट दी। कर्नलगंज थाने पर शिकायत के बाद आई पुलिस पूंछतांछ करके चली गयी, जिससे भक्तों में आक्रोश व्याप्त है।
तुलसी गिरी महाराज ने बताया कि 1968 से मंदिर में रहकर भगवान की सेवा में जुटे हैं और कुछ बदमाश किस्म के लोग जबरियन मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसके कारण आए दिन धमकी भी मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि पहले तो नजरअंदाज कर दिया, लेकिन अब मेरी 40 वर्षों की तपस्या से मेरी जटा का एक-दो भाग काट दिया, जिससे बहुत तकलीफ है। उनकी जटा लगभग साढ़े छह फीट की है, जो तीन-चार भागों में है और वह लपेटे रहते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर बारह-एक बजे की घटना है और वहीं मंदिर के पास वह सो गये, तभी यह घटना घटित हुई। उस समय भीड़ होने के कारण वह चुप्पी साध गये। रविवार को कर्नलगंज थाने में विहिप एवं शिवसेना के लोगों ने शिकायत की तो एक दरोगा आए और सड़क पर केवल पूंछतांछ कर चले गये। उन्होंने कहा कि चैराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा निकलवा कर देखा जाय तो, पता चल जायेगा कि कौन व्यक्ति है। लेकिन पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है। अन्त में उन्होंने बताया कि सोमवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत करूंगा, यदि कार्रवाई नहीं होती है तो आगे देखा जायेगा।