शार्ट सर्किट से दो जगह लगी आग
मऊ :घोसी कोतवाली अंतर्गत शनिवार को दो स्थानों पर खेत के ऊपर से होकर गुजरते तारों के बीच शार्ट सर्किट होने से लगभग ढाई बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जमालपुर मिर्जापुर में सुबह लगभग 10 बजे ज्ञानप्रकाश यादव के खेत के ऊपर से गुजर रहे तार तेज हवा के चलते आपस में टकरा गए। इससे उत्पन्न चिंगारी खेत में गिरते ही गेहूं की फसल में आग लग गई। गलिमत ये था कि खेत गांव की आबादी एवं रामलगन पीजी कालेज के बीच में होने से लोगों की नजर पड़ गई। काफी मसक्त कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
आग जल्द काबू न होती तो निश्चित ही काफी नुकसान हो जाता। उधर अमिला क्षेत्र के परानपुर में तारों से निकली चिंगारी खेत में गिरने से आग लग गई। यहां कई किसानों की लगभग दो बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीण आग पर काबू पाने को प्रयासरत ही थे कि मौके पर पहुंचे अग्नि शमन दलने आग को आगे बढ़ने से रोका।