एक ऐसा स्वास्थ केंद्र जिसका नहीं खुलता है ताला
बहराइच
सुदेश कुमार
बहराइच : स्वास्थ केंद्र का बुरा हाल स्वास्थ सेवाओं को बेहतर करने के लिए जंहा सरकारें तमाम दावें करती है और काफी पैसे भी खर्च करती है लेकिन क्या ये दावें सम्पूर्ण रूप से सही साबित होते है शायद नही ! ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के चित्तौरा ब्लाक अंतर्गत राजापुर माफ़ी ग्राम सभा का है
जंहा स्वास्थ केंद्र तो बना है पर जबसे बना तबसे अब तक स्वास्थ केंद्र का कभी शायद ताला खुला हो या फिर इस स्वास्थ केंद्र पर कोई डॉक्टर बैठा हो या कभी इस स्वास्थ केंद्र से कभी किसी स्थानीय ग्रामीणों का इलाज हुआ हो शायद कभी नही स्थानीय ग्रामीणों की माने तो स्वास्थ केंद्र जबसे बना तब से अब तक इस स्वास्थ केंद्र पर इनको कभी इलाज की सुविधा नही मिल पायी आलम ये है की ग्रामीणों को इलाज के लिए अपने क्षेत्रो से लगभग 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बहराइच जिला चिकित्सालय में इलाज मिल पाता है ! अब देखना ये है की प्रदेश की योगी सरकार इस तरह की समस्याओं का कैसे निदान करती है और लोगो बेहतर स्वास्थ सेवाऐ मुहय्या कराती है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा