योगी आदित्यनाथ की डॉक्टरों को हिदायत ,लालच छोड़ करें गरीबों की निःस्वार्थ सेवा
करिश्मा अग्रवाल( विशेष संवाददाता)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब मेडिकल क्षेत्र में व्याप्त विसंगतियां और भ्रष्टाचार को दूर करने को लेकर भी कमर कस ली है।उन्होंने उत्तर प्रदेश के डॉक्टरों की कार्यशैली के विषय में कहा कि,जांच के नाम पर कई डॉक्टर गैंग की तरह काम कर रहे हैं और उन्होंने लूट मचा रखी हैैं।अच्छे डॉक्टरों की कमी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि,यूपी में पांच लाख डॉक्टरों की जरूरत है।प्रदेश की सीएचसी और पीएचसी में रात में डॉक्टर नहीं रुकते हैं।सरकारी अस्पतालों के वेंटीलेटर काम नहीं करते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, “डॉक्टरों में मरीजों के प्रति संवेदनशीलता आवश्यक है. प्रेम से बोलने पर आधी बीमारी गायब हो जाती है. डॉक्टर पैसे के लिए नहीं बल्कि दुआ के लिए काम करें.”
“डॉक्टरों को गरीबों की मदद करनी चाहिए. हो सकता है कि गरीबों से पैसा नहीं मिले, लेकिन दुआ जरूर मिलेगी. दुआओं का बहुत असर होता है. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अंतिम व्यक्ति को भी इलाज मिले….” इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने सरकारी डॉक्टरों से प्राइवेट प्रैक्टिस ना करने को कहा।