प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान पर लगा ग्रहण
लखीमपुर (खीरी)
लखीमपुर (खीरी)/पलिया कलां = प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के चलाये गये स्वच्छता अभियान जहाँ एक ओर पूरे देश में जोर शोर से शुरू किया गया था और उस पर शिंकजा भी कसा गया था परंतु जिला लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया कलां में पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते इस अभियान पर जमकर ग्रहण लगा है ।जिसका प्रमाण आपको पलिया क्षेत्र में खुलेआम देखने को मिल सकता है पलिया क्षेत्र में जगह जगह गंदगी का ढेर देखकर आप महज ही समझ जायेगें कि नगर का पालिका प्रशासन इस स्वच्छता अभियान को चलाने में कितना सहयोग कर रहा है बल्कि आप यह कह सकते हैं कि वह अपनी कार्य शैली में कितना निषक्रीय हो चुका है और हां एक बात पर भी आपको गौर करने की महज आवश्यकता है कि क्षेत्र को हमारे नगर पालिका प्रशासन द्वारा अनेक तरह सुविधाओं से तो सुसज्जित कर दिया गया है परंतु अभी तक क्षेत्र में एक सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है जिसकी आमजन को बहुत ही आवश्यकता है।
आपको बता दे कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सरकार बनते ही देश को पूरी तरह से सवच्छ बनाने के लिये एक स्वच्छता अभियान शुरू किया गया था और इस अभियान में सफलता भी मिलती दिखाई दे रही थी परंतु कुछ माह या फिर कुछ दिनों के बाद अनेक क्षेत्रों में इस अभियान पर ग्रहण लगना शुरू हो गया है जिसका प्रमाण लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में आप मोहल्ला माहीगिरान ,बाजार द्वितीय, इकराम नगर आदि स्थानो पर देख सकते है जहाँ पर रास्तों में गंदगी का ढेर लगा हुआ है और अधर में लटके मार्गो पर भी गंदगी का ढेर लगा हुआ है और वहीं हमारे क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहरी हिस्सों में खाली पड़ी जगहों पर भी गंदगी को साम्राज्य स्थापित है ।इसके साथ ही क्षेत्र में कोई भी सुलभ शौचालय न होने से भी आमजन को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को हो रही है ।ऐसा नही कि वहाँ शौचालय बना नहीं है परंतु वह भी गंदगी से भरा हुआ है जहाँ जाने पर भी बिमारियों को न्योता देना है ।वहीं स्थानीय निवासी स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के पास स्थित दवा विक्रेता प्रदीप वर्मा का कहना है कि इस समस्या से संबधित उन्होंने और उनके अनेक साथियों ने एक नहीं अनेक बार तहसील दिवस में जाकर जिलाधिकरी के माध्यम से प्रशासन को अपने ज्ञापन दिये परंतु ज्ञापन देने के बावजूद भी अभी तक कोई कोई भी कार्य वाही नहीं हो पायी है और उनका कहना यह भी हैं कि इतनी बार ज्ञापन देने पर उनको किसी भी तरह कि रिसीविंग भी नहीं दी गयी है जो कि सोचनीय है ।