मार्डन पब्लिक स्कूल मदरसा मिफ्ताहुल उलूम में धूमधाम से मनाया गया परिक्षा फल वितरण समारोह
फारुख हुसैन
पलिया कलां (खीरी)//शहर के दुधवा रोड स्थित मार्डन पब्लिक स्कूल मदरसा मिफ्ताहुल उलूम मे एक रंगारंग कार्यक्रम कर परीक्षा फल का वितरण किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख महेश कुमार राही रहे और कार्यक्रम का संचालन एम डी मो0 वसीम उसमानी ने किया। इस हुये कार्यक्रम के दौरान एनसी से कक्षा आठ तक के प्रथम,द्वितीय व तृतीय श्रेणी मे उत्तीण बच्चो को अंक पत्र व उपहार वितरित कर उनकी हौसला अफजाई की गयी । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेश कुमार राही ने बच्चो का उत्साह बर्धन करते हुये अभिभावक व शिक्षकों को उनके दाइत्वो के निर्वाहन के वारे मे विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि छात्र व यूवा पीढ़ी देश भविष्य है इन मस्तिष्क में विकास की प्रतिभा निवास करती है
बच्चे राष्ट का भविष्य होने के साथ ही इनमें भावी वैज्ञानिक,शिक्षक व राजनेता की छवि निवास करती है ,लेकिन शिक्षक उसे उकेरने का कार्य कर एक सुयोग्य शिल्पी की भूमिका निभाता है।विद्यालय के प्रबंधक मो शमीम उसमानी, किस्मत अली कादरी,कलाम अली,अश्विनी कुमार व संरक्षक विश्वकांत त्रिपाठी ने उपस्थित बच्चो व अभिवावको को संबोधित करते हुए उपहार वितरित किये।
ब्लाक प्रमुख महेश कुमार राही ने बच्चों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए तीन पंखे देने की घोषणा की जिसकी उपस्थित लोगों ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया।इस दौरान प्रधानाचार्य मंसूर हुसेन,शवा उसमानी,शमापरवीन,हासिल रासिद,रुकसाना,रजत प्रदीप,रियानाज, अर्शद वेग, इलियास समेत तीन दर्जन से ऊपर अभिभावक व सैकडो छात्र-छात्राएँ मौजूद रही