अभिवावकों के सहयोग से सम्भव है बच्चों का शैक्षिणक विकास- मुकेश अग्रवाल
कक्षा एक से पांच तक छात्र छात्राओं में अक्षरा कुमारी, अक्षत प्रजापति, अनुकृति बडोनी, उमैर खान, मो. कैफ, नीहरज, आयुष, मीत अरोडा, अनिकेत कैथवार, गुरसिमर, अनुज, पुष्पेंद्र, रजत शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। अग्रिम महेंद्र, पीहू शर्मा, छवि द्वार्मा, उत्कर्ष सिंह, रिया, सोनू हिमांशु, हर्षिता, कुलदीप छूसरे स्थान पर, प्रियम, लक्ष्य, अर्थव, अरायना शाह, आदित्य वर्मा, पुलकित अग्रवाल, सिद्धांत टंडन, देव शर्मा, लक्ष्य मिश्रा, विपिन यादव, एकांश पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा छः से आठ तक के छात्रों में हर्ष, राजदीप कौर, विशाल सिंह चौहान, अभिषेक, अरुणिमा, हरजीत सिंह प्रथम स्थान पर, अनुज, अंशिका, आकर्ष, आकाश, अर्पित क्ैथवार, अन्विता शुक्ला दूसरे स्थान पर रहे, अनज, आर्यन, गुनगुन, सचिन,खुशप्रीत कौर, नवनीत कौर तीसरे स्थानों पर रहे। कक्षा नौ व ग्यारह सें विज्ञान व कामर्स वर्गों से कनिष्का गुप्ता, नंदिनी मिश्रा, अमन कुमार, रमनदीप कौर ने प्रथम, हर्ष चौहान, कोमलप्रीत कौर, पीयुष, हरिप्रिया त्रिवेदी ने द्वतीय, सूर्यांस, वंशिका, श्वेता, व विपिनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों कें अथक प्ररिश्रम की सराहना करते हुऐ विद्यालयाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने भी बच्चों की सफलता पर शुभकामनाऐं देते हुऐ हुऐ उन्हें अन्य बच्चों के लिये प्रेरणाश्रोत बताया। प्रधानाचार्य श्री एच पी बडोनी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षाफल हेतु अभिववाकों के सहयोग पर उनको धन्यवाद देते हुऐ विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।