बहराइच व श्रावस्ती के दो युवक मुंबई से मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
बहराइच (सुदेश कुमार)
श्रावस्ती: मुंबई के शिवडी में मोबाइल की दुकान से चोरी कर गायब हुआ युवक मल्हीपुर क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए यहां आई मुंबई की पुलिस अभियुक्त को साथ लेकर मुंबई वापस चली गई। आरोपी के पास से चोरी का 10 मोबाइल भी बरामद हुआ है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली स्थानीय पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ट ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब एसपी ने बताया कि मुंबई के शिवडी में दर्ज चोरी के मामले में सर्विलांस से पता चला कि मोबाइल मल्हीपुर थाना में चोरों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है। उन चोरों की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस के उपनिरीक्षक राजाराम शंकर पाल, हेड कांस्टेबल संतोष सफाराम, ओएनडे नायक होड़ी राम, शिंदे काशी विश्वनाथ पाल यहां पहुंचे। उनके आग्रह पर प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर सुजीत कुमार राय की अगुवाई में उपनिरीक्षक रियाज अहमद, कामेश्वर राय, सिपाही अंकुर पाल की टीम बनाई गई। टीम ने उल्हवा तिराहे पर मानूडीह गांव निवासी अभियुक्त फारूख पुत्र सरफराज को सैमसंग की 10 मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया। सीरियल व सीरीज नंबर के मिलान बरामद सभी मोबाइल चोरी के पाए गए। चोरी के शेष मोबाइल के बारे में अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि चोरी के अन्य मोबाइल बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के मुकाम गांव निवासी भूरे पुत्र मिज्जन के पास है।