अवैध तरीके से चलायी जा रही गौशाला व अवैध तरीके से निर्माण की जा रही दवाओं का हुआ खुलासा

सुदेश कुमार 
बहराइच : जँहा एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गायों को प्रथम प्राथमिकता देते है सुबह उठकर उन्हें खाना खिलते है तथा सीएम आवास पर ख़ास गौशाला बनाई गयी वंही उत्तर प्रदेश के ही जनपद बहराइच में गौओं के साथ एक गौशाला में इस तरह का सुलूक निंदनीय है बहराइच की एक गौशाला में गौरक्षा के नाम पर पशु क्रूरता का मामला सामनें आया है जहां पर बडे पैमानें पर देशी गायो को मूत्र संकलन के लिये पाला गया लेकिन भुखमरी के चलते दर्जनो गायो की असमय मौत हो गयी फिर उन्हे बिना किसी कानूनी कार्यवाही के उसी फार्म हाउस में दफना दिया गया।

इतना ही नही बिना किसी रजिस्ट्रेशन के फार्म हाउस पर अवैध तरीके से दवाओ के बनाये जाने का भी खुलासा हुआ है चौकानें वाली बात यह है कि यह फार्म हाउस जिले के स्वास्थ्य विभाग में तैनात पूर्व एडिशनल सीएमओ का है हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ की पहल पर प्रशासन की कुम्भ करणी नींद टूटी और डीएम के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और पुलिस टीम नें छापेमारी कर हालात का जायजा लिया और फार्म हाऊस को सील कर दिया आपको बता दे की ये मामला जिले से मात्र 09 किमी दूर फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव का है जहां देर शाम भारी दब बल के साथ पहुचे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्य कर्ताओ नें गौसंरक्षण और जडी बूटी उघान के नाम पर चल रहे इस फार्म हाउस पर धावा बोल दिया अन्दर का नजारा देख कर सभी दंग रह गये क्योकि अन्दर गौसेवा के नाम पर गायो को भूखा प्यासा रख कर उनका मूत्र इकट्ठा करनें के काम किया जा रहा था आपको बता दे की ये अवैध कारोबार कई सालों से प्रशासन की नाक के नीचे फल फूल रहा था जिसकी भनक प्रशासन को नही लगी क्यों की इसका मालिक एक सरकारी व जिम्मेदार व्यक्ति था जहां इस काम से फार्म हाउस मालिक जिले के पूर्व एडिशनल सीएमओ का मंसूबा तो पूरा हो रहा था वही भूखी प्यासी गाये असमय मौत के गाल में समा रही थी । इस बात की किसी को भनक न लगे इसके लिये मर चुकी गायो को फार्म हाउस में ही बडे पैमानें पर गड्ढा खुदवा कर दफना दिया जाता था और यही नही बल्कि गायों के मरने से पहले ही कब्रें खुदवा डी जाती थी जिससे मरी हुई गायों को उसमे दफनाया जा सके जिसके निशान अभी भी मौजूद है इस पूरे मामले में सबसे चौकानें वाली बात यह देखने को मिली की स्वास्थ्य विभाग का एक जिम्मेदार अफसर इस पूरे मामले का सरगना निकला हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता के साथ पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग की टीम नें जब फार्म हाउस को खंगालना शुरू किया तो जो कुछ और दिखायी पडा उसनें सभी को सकते में डाल दिया दरअसल वहां पर गौ पालन के साथ बिना किसी नाम और रजिस्ट्रेशन की दवाऐ और जडी बूटियों का गोरखधंधा भी तेजी से फल फूल रहा था युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ का आरोप है कि पार्म हाउस पर पली गायो को भूखा प्यासा रखा जाता था उनके लिये न खानें की प्रयाप्त व्यवस्था थी न ही पानी की सूखे भूसे के सहारे उन्हे खुले आसमान के नीचे जाडा गर्मी और बरसात गुजारना पडता था जिसके चलते बडे पैमानें पर गायो की मौत हो जाती थी फार्म हाउस पर छापेमारी करनें गये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.बलवंत सिह नें घटना को जंघय अपराध बताते हुऐ कहा कि फार्म हाउस को सील किया जा रहा है और दफन हुई गायो को गड्ढो से निकलवा कर उनका पोस्टमार्टम कराया जायगा । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह पता चल सकेगा कि गायो की मौत का क्या कारण है ? उनकी मौत भूख से हुई है या किसी अन्य कारण वश ।

                    

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *