अटेवा पुरानी पेशन बचाओ के तहत शिक्षक एवं कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस
लखीमपुर( खीरी)
फारूख हुसैन
अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर अटेवा पलिया ब्लॉक संयोजक कौशल प्रजापति के नेतृत्व में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर काले दिवस के रूप में मनाया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी प्राथमिक विद्यालय रामनगर में एकत्रित होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की और नयी पेंशन का विरोध किया।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 से पेंशन बंद है और सरकार पुरानी पेंशन के स्थान पर नयी पेंशन स्कीम लागू करना चाह रही है पर शिक्षक एवं कर्मचारी नयी पेंशन स्कीम में तमाम खामियों के कारण पुरानी पेंशन को बहाल किये जाने की लगातार मांग कर रहे हैं हैं। काला दिवस मनाने वालों में प्रमुख रूप से ब्लाक संयोजक कौशल प्रजापति, अरूण कुमार मौर्य, साकेत अवस्थी, अजय मिश्र, मीनाक्षी अग्रवाल, बीना राना, छट्ठू भारतीय, रामकुमार शर्मा, देवमती राना, एन के मंजू, अजय कुमार वर्मा, संदीप कुमार, नबी अहमद,सहित दर्जनों शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।