उन्नाव – कैमरे ने देखा गंगा घाट पर रेलवे की बड़ी लापरवाही
दिग्विजय सिंह/ समीर मिश्रा
कानपुर/ एक बार फिर बुंदेलखंड के महोबा जिले मे महाकौशल ट्रेन के 8 डब्बे पलट गये रेल कि पटरियों पर तेज़ रफ़्तार से दौड़ती ट्रेनों का बोझ बढ़ता ही जा रहा है मगर रेल प्रशासन अपने सुस्त रवैये से बाज़ नहीं आ रहा है. ताज़ा मामला हमारे नज़र में आया उन्नाव के गंगा घाट स्टेशन के पास. जहा पटरी के बीच में पड़ी स्लैब टूटी है और रेल प्रशासन के पास अभी फुर्सत ही नहीं है इसको सही करवाने कि. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते है कि किस तरह रेल कि दोनों पटरियों के बीच पड़ी यह कंक्रीट की स्लैब गल चुकी है जो कभी भी टूट कर अलग हो सकती है.
भले ही हमारे कैमरे की नज़र इसके ऊपर पड़ गई मगर अभी तक रेल प्रशासन की नज़र इसके ऊपर नहीं पड़ी है. शायद रेल प्रशासन किसी अनहोनी के इंतज़ार में बैठा है और अभी भी उसने सबक नहीं लिया है. जिस टूटी पटरी को तत्काल मरम्मत करनी चाहिये उस पर नज़र नहीं जाना रेल प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली को ज़ाहिर करता है। पता नही कब ऐसे अधिकारी और कर्मचारियो पर कार्यवाही की जाएगी और वह भी ऐसी कार्यवाही जिसका सनद ले अन्य कोई लापरवाही नहीं करे.
समस्त फोटो साभार अरुण कश्यप