आतंकियों के सुराग खंगालने आज फिर कानपुर पहुंची –एनआईए की टीम
(दिग्विजय सिंह)
कानपुर नगर । मध्यप्रदेश में ट्रेन में हुए ब्लास्ट के बाद गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के लिए एनआईए की टीम आज एक बार फिर कानपुर पहुंची । मिली जानकारी के अनुसार दो संदिग्ध गौस मोहम्मद खान और फैसल को साथ ले कर आयी एन आई की टीम ने जाजमऊ में कई स्थानों पर जाकर पूंछतांछ व जांच की । आज NIA की टीम गौस मोहम्मद को लेकर उसके घर पहुंची और परिजनों से मुलाकात से उसे मिलवाया.। आतंकी गौस के परिजनों से टीम ने बात की.।
इस बावत गौस के परिजनों का कहना है एनआईए ने गौस मोहम्मद से ज्यादा बात नही करने दी.वहीं फैसल के साथ उसके घर पहुंची टीम ने परिजनों से उसकी दिनचर्या के बारे में पूछा.टीम फैजल को उस स्थान पर भी ले गयी जहां उसने प्रधानाचार्य का कत्ल किया.कत्ल के बाद फैसल ने इसका वीडिओ भी बनाया था.जिसे उसने आईएसआईएस के अपने आकांओ को भेजा था.नवम्बर 2016 में फैसल ने इस वारदात को अंजाम दिया था.