झाँसी जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर चोर गिरफ़्तार
राजू आब्दी
झाँसी – जी आर पी पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिल गेई जब एक शातिर चोर उनके हत्थे चढ गया. बताते चले की पुलिस अधिक्षक रेल्वे के निर्देशन पर आज दिनांक 29/03/17 को जी आर पी निरिक्षक रविचंद्र मिश्र अपनी टीम के साथ रेल्वे स्टेशन पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था एवं सन्दिग्ध व्यक्ति व वस्तु की तलाश मे चेकिंग अभियान चला रहे थे चेकिंग के दौरान प्लेटफोर्म नं 6 पर बने ई टी एल रूम के आगे एक व्यक्ति एक काले बेग के साथ सदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिया।उस व्यक्ति ने पुलिस को अपने पास आता देख वह तेज गति से जाने लगा पुलिस ने उससे पकड़ कर उससे पूछ ताछ की वह उसकी तलाशी ली तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के 15 मोबाइल निकले पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता व मोबाइलो के बारे मे पूछा गया तो उसने रेल्वे स्टेशन व विभिन ट्रेनों मे कइ चोरिया की वारदात करना बताया तलाशी पर व्यक्ति की पेंट की जेब से एक सोने की अँगूठी व 1800 रुपये नगद बरमद हुए ।
पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम फ़ारूक खा पुत्र राज मोहम्मद उम्र 20 वर्ष निवासी हिरनगर टीकामगढ (म0 प्र0)बताया । व्यक्ति से कड़ाई से पूछने पर उसने बताया की उसने सभी चोरिया अपने साथी साहिद अली के साथ मिलकर झाँसी रेल्वे स्टेशन के प्लेटफोर्म पर खड़ी ट्रेनों एवं स्टेशन पर बेह्ठे यात्रियो से की है सादिक अली के बारे मे बताया की वर्तमान मे वह जेल मे है पुलिस अभियुक्त के अप्राधिक इतिहास मे जांनकारी कर रही है