अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

जमीनी रंजिश में अधेड़ को पीटा

अम्बेडकरनगर। जमीनी रंजिश को लेकर गांव के दबंगों ने एक अधेड़ को लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पीड़ित ने थाने में दबंगों के विरूद्ध तहरीर दे दी है। मामला बेवाना थाना क्षेत्र के अशरफाबाद दढ़िया गांव का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम पीड़ित धर्मेन्द्र पाठक (42) पुत्र रामलौटन गांव के निकट बाजार से घर को लौट रहा था। उसी बीच गांव के दबंग राजधर पाठक, राजन व मनेन्द्र ने उन्हे रोक कर गाली गलौज देने लगे। विरोध करने पर तीनों दबंगों ने धर्मेन्द्र पाठक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की गुहार पर दौड़े स्थानीय लोगों को देख दबंग वहां से भाग निकले। घायल अधेड़ ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को थाने लाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां घायल धर्मेन्द्र पाठक का इलाज चल रहा है। घायल ने दबंगों के विरूद्ध थाने में तहरीर दे दी है। घायल धर्मेन्द्र पाठक ने बताया कि पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर उसके पूर्व मंे भी कई बार दबंगों से विवाद हो चुका है। जमीनी बंटवारा ठीक से न होने से आये दिन विवाद हो जाता है। उन्होने बताया कि मुआवजे की जमीन को लेकर दबंग आये दिन उन्हे मारते पीटते है।
जहर खाने से युवती की हालत गंभीर, दुर्घटना में तीन घायल
अम्बेडकरनगर। जहरीला पदार्थ खाने से युवती की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया वहीं अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार फैजाबाद जिले के गोसाईंगंज थानान्तर्गत रामपुर गौहनिया निवासी विमलेश (22) पुत्री स्व0 साधूराम मंगलवार की शाम अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लेने से हालत गंभीर हो गयी। परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं सड़क दुर्घटना में पीलीभीत जिले के पीलीभीत थानान्तर्गत चमछइयां निवासी राजू (25) पुत्र टीकाराम मंगलवार की शाम कहीं जाते समय घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में अहिरौली थानान्तर्गत भिटवां निवासी सीताराम (70) पुत्र गुरूदीन, उपरोक्त पतानुसार महेन्द्र (20) पुत्र लालाराम मंगलवार की शाम कही जाते समय घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
ट्रेन से कट कर दी जान
अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी युवक ने टेªन से कटकर जान दे दी। काफी देर बाद पुलिस शव की शिनाख्त कर सकी। घटना कटेहरी बाजार के निकट रेलवे क्रासिंग की है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कटेहरी बाजार के निकट रेलवे क्रासिंग पर टेªन से कटा हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। काफी देर बाद जब शव की शिनाख्त हुई तो पता चला कि इब्राहिमपुर थानान्तर्गत माधवपुर निवासी नन्हेलाल (47) पुत्र श्रीराम का शव है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
स्थापना दिवस पर हुआ हवन पूजन
अम्बेडकरनगर। 143वां आर्य समाज स्थापना दिवस के अवसर पर आर्य समाज लोहिया नगर में फूलचन्द मद्धेशिया की अध्यक्षता में हवन पूजन का आयोजन किया गया। बुधवार को सुबह साढे़ आठ बजे श्याम मनोहर जायसवाल ने यजमान का पद सुशोभित कर आचार्य विजय पाल आर्य के निर्देशन में यज्ञ पूर्ण किया गया। इसमें नौ संवत्सर तथा आर्य समाज स्थापना की मंत्रों का उच्चारण भी किया गया। ईश्वर भक्ति तथा देशभक्ति गीत का गायन भी किया गया। फूलचन्द मद्धेशिया ने सबको नौ संवत्सर 2074 की सुविधाएं दी। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता ने कुशलता पूर्वक किया। आचार्य विजय पाल आर्य ने बताया कि बुधवार के दिन भी श्रृष्टि संवत आरम्भ हुआ जो अब 1960853118 व वर्ष है। बुधवार से नौ विक्रम संवत 2074 आरम्भ हो रहा है। इस दिन विक्रमादित्य ने विदेशियों को देश से बाहर भगाया। आर्य समाज की स्थापना महर्षि दयानंद ने इसी दिन की थी। राम तथा युधिष्ठिर का राज तिलक हुआ था तथा आरएसएस के संस्थापक डा0 हेड्गेवार तथा जन्मदिन भी है। इस दिन का भारतीय दर्शन में बहुत महत्व है। प्रकृति की परिवर्तन होता है तथा शरीर में नव निर्माण होता है। इसी आधार पर नवरात्रि का उपवास पौराणिक लोग करते है। इस समय हल्का सुपाच्य भोजन करना होता है। इस दौरान अशोक आर्य, रामपलट यादव, ज्ञानेन्द्र आर्य, दामोदर, आदित्य आर्य, राहुल जायसवाल, मदनगोपाल, ज्ञानप्रकाश आर्य, सत्यजीत आर्य, संजय गुप्ता, विनय मोदनवाल, निर्मला आर्य, ओम गुप्ता, दिलीप कुमार आर्य, अक्षत आर्य आदि का सहयोग रहा है।
आग से गृहस्थी का सामान राख
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। अज्ञात कारणों से लगी आग से जहां रिहायसी छप्पर व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया वहीं आग की लपटों से झुलसी चार बकरियों में एक की मृत्यु हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना स्थानीय थानान्तर्गत पट्टी मुईयन गांव की है। गांव निवासी सुखराम पुत्र कुन्नू के रिहायसी छप्पर में बुधवार की भोर चार बजे अचानक आग लग गयी जब तक गांव वासी कुछ समझ पाते कि पूरा छप्पर धूं-धूं कर जलने लगा। घंटो बाद ग्रामवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। छप्पर में रखा गृहस्थी का सामान गेंहू, चावल, कपड़े व अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी। छप्पर में बंधी चार बकरियां झुलस गयी जिसमें एक बकरी की मृत्यु हो गयी। छप्पर में गुजर वसर कर रहे सुखराम अब आसियाना जल जाने से खुले आसमान के नीचे आ गया है। नायब तहसीलदार के निर्देश पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल जियालाल वर्मा ने घर से बेघर हुए सुखराम की आहेतुक सहायता के लिए 30 हजार नुकसान की आख्या रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *