अम्बेडकरनगर – भाजपा नेता के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग का छापा, कार्यवाही का जिले भर में देखा गया असर
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। टाण्डा कस्बे के बड़े किराना व्यवसायी व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक केडिया व उनके पिता की दुकान पर आयकर विभाग ने अचानक छापा मारा। असिस्टेंट कमिश्नर फैजाबाद पंकज पांडेय के नेतृत्व मंे पहुंचे आयकर अधिकारियो को देख दुकान में अफरा तफरी मच गयी। इसके साथ ही नगर में अधिकांश दुकानों के शटर गिर गये। आयकर अधिकारियों के साथ इब्राहिमपुर, अलीगंज व हंसवर थाने की पुलिस भी मौजूद रही। छापे के दौरान आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी। दोपहर लगभग 12 बजे शुरू हुई छापे की कार्यवाही समाचार प्रेषण तक जारी रही।
दीपक केडिया की टाण्डा के हयातगंज तथा उनके पिता की कस्बा में किराने की दुकान है। आयकर विभाग ने बुधवार को दोपहर अचानक दुकान पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी। अधिकारियों को देख दुकान में मौजूद कर्मियों के होश उड़ गये। अधिकारियों ने दुकान में रखे एक-एक सामान का पूरा व्यौरा नोट किया। छापेमारी का कार्य लगभग पांच घंटे तक जारी रहा। आयकर अधिकारियों ने इसी के साथ दीपक केडिया के पिता की कस्बा में स्थित दुकान पर भी छापा मारा। एक साथ दो दुकानों पर की गयी छापे मारी से पूरे नगर में स्थित दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में दुकान के आसपास लोगों की भारी भीड जमा हो गयी। हालांकि पुलिस बल की भारी मौजूदगी के कारण आयकर अधिकारियों को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। सूत्रों की माने तो नोट बंदी के बाद बड़े पैमाने पर जमा की गयी रकम के कारण ही दीपक केडिया आयकर विभाग के राडार पर आ गये थे जिसके कारण अधिकारियों ने छापे मारी की। हालांकि अभी तक छापे के बारे में अधिकारियो ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है। उनका कहना था कि वे दुकान का स्टाक नोट कर रहे है जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।