बहराइच जनता से सीधा सवांद करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने दल बल के साथ किया शहर में पैदल मार्च
सुदेश कुमार
बहराइच : जनता से सीधा सवांद करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने आज दल बल के साथ किया शहर के घंटाघर से पैदल मार्च बहराइच एस० पी० डा० मनोज कुमार ने पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए औचक रूट मार्च किया कानून व्यवस्था को समुचित ढंग से चलाने के लिए व् पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए बहराइच पुलिस अधीक्षक डा० मनोज कुमार ने शहर में दल बल के साथ रूट मार्च किया
रूट मार्च शहर के घंटाघर चौराहे से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला अस्पताल पहुंचा तथा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा सी० एम० एस० से हॉस्पिटल की सुरक्षा के बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की बहराइच एस० पी० डा० मनोज कुमार ने बताया कि शहर में प्रतिदिन नब्बे मिनट (01:30) घंटा का रूटमार्च निकाला जायेगा ताकि पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित हो सके और अराजक तत्वों के अंदर भय उत्पन्न हो सके साथ ही साथ उन्होंने यह बताया कि शहर में अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती थी इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए भी रूटमार्च निकाला जायेगा ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके