गोरखनाथ मंदिर के बाहर किसान ने द्वारा आत्महत्या की कोशिश
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के गोरखपुर दौरे के दौरान रविवार 26 मार्च को गोरखनाथ मन्दिर के सामने एक किसान ने अपने आपको आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मिली जानकारी के मुताबिक, उसने ऋण माफी की मांग को लेकर यह सब किया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी के लिए जो अपना मैनफिस्टो जारी किया था उसमें किसानों की कर्ज माफी की बात भी कही गई थी। हालांकि, सरकार बनने के बाद योगी सरकार ने उसपर अपना रुख साफ नहीं किया है। जब कि गेंहू आदि खरीदने की बात सरकार ने कही है।
योगी आदित्यनाथ शनिवार 25 मार्च को गोरखपुर पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद यह वहां का उनका पहला दौरा है। योगी ने वहां पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि किसी के भी साथ धर्म, जाति आदि के नाम पर भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले लोगों को एक लाख रुपए की सब्सिडी देने की भी बात कही वही केंद्र सरकार इस बात के संकेत पहले ही दे चुकी है कि वह योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार को किसानों के कर्ज माफी में किसी भी तरह से आर्थिक मदद नहीं कर पाएगी। राज्यसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बात के संकेत दिये थे। अरुण जेटली ने कहा था, ‘अगर कर कोई राज्य सरकार सक्षम है और उस दिशा में बढ़ना चाहती है तो राज्य को अपने संसाधन खुद जुटाने होंगे।