सरकारी अस्पताल से एंटी रेविज सूईं लेकर अपने मेडिकल पर बेच रहे थे,पुलिस ने लिया हिरासत में

संजय ठाकुर 
मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के बगल में स्थित प्रकाश मेडिकल हाल पर अवैध रूप से सरकारी अस्पताल का एंटी रेविज सूईं बेचा जा रहा था। जिसकी सूचना किसी व्यक्ति ने डायल 100 पुलिस को दिया। 

सूचना मिलते ही मेडिकल पर पहुची पुलिस ने सरकारी अस्पताल का एंटी रेविज सुईं बेच रहे संचालक अखिलेश राय को रंगे हाथ पकड़ लिया।पुलिस ने अखिलेश राय को हिरासत में लेकर थाना सरायलखनी चली गयी। बताया जाता हैं कि उक्त दवा जिला अस्पताल से निजी अस्पतालों को बेच दिया जाता हैं जबकी अस्पताल में दवा न होने का बहाना बना कर रोगियों को भगा दिया जाता हैं ।जबकी दवाओं का भारी खेप निजी अस्पतालों को बेच दिया जाता ।उक्त वही दवा ऊँचे दामों पर रोगियों को निजी अस्पताल से मजबूरन खरीदना पड़ता हैं ।
मऊ डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,मिली भारी कमियां, बाहर से दवा लिखी मिली पर्ची
डीएम ने दी हिदायत,नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई,डाक्टरों को लगाई फटकार
 मऊ :जिला अस्पताल में भारी अनियमितता की शिकायत पर शनिवार को डीएम ने औचक निरीक्षण कर डाला जहा डाक्टरो द्धारा बाहर से दवा लिखी हुई पर्ची मिली।गन्दगी देख डीएम बिफर पड़े डाक्टरों के चेम्बर में जा कर डीएम ने निरीक्षण किया तथा बाहर से आयें मरीजों के समस्याओं को भी सुना वहां उपस्थित मरीजों ने कई शिकायत किया।बाहर से लिखी दवा की पर्ची रंगे हाथ डीएम को  मिली     डीएम ने डाक्टरों को जम कर फटकार लगाते हुए हिदायत दिया की सुधर जाओ।किसी भी तरह की बाहर से दवा की पर्ची नहीं लिखी जायेगी । 
मऊ डीएम ने इमरजेंसी वार्ड से लेकर अन्य वार्ड का भी निरीक्षण किया ।सीएमओ,व सीएमएस को भी जम कर फटकार लगाते हुए हिदायत दी
मऊ शहर में रोड से हटेगा अतिक्रमण,किया जा रहा तैयारी
  मऊ :प्रदेश में सरकार बदलते ही अधिकारी हरकत में आ गयें हैं ।अब अपने मऊ शहर की सूरत भी बदलने वाली हैं ।जो सड़को पर लगे अतिक्रमण को पूरी तरह से हटायें जाने की रूप रेखा तैयार किया जा रहा हैं ।
नगर के आजमगढ़ तिराहे से लेकर बालनिकेतन,सदर चौक,मिर्जाहादीपुरा स्थित सड़कों से पूरी तरह से अतिक्रमण को हटाया जाएगा ।सभी ठेले वालों को नगर के सोनिधापा इंटर कालेज व रेलवे मैदान के सड़क के किनारे स्थापित किया जाएगा ।वही मुंशुपुरा ओवरब्रिज के नीचे उन्हें स्थान दिया जाएगा ।आम खरीदार अपने वाहन को रेलवे मैदान व सोनिधापा के मैदान में खड़ा करेगे ।जिससे शहर में जाम से निजात मिलेगी ।
 शहर में सड़क की किनारे लगी गुमटियों को हटवाया जाएगा ।कुछ दुकादार से बाहर तक सामने रख कर बेच रहे हैं उन्हें हिदायत दी जायेगी ।मऊ नगर पालिका सोनिधापा इंटर कालेज के सामने बड़े नाले पर  पटिया रख कर तथा सफाई कर केवल ठेले वालों को स्थापित करवायेगी ।
इसके लिए डीएम रूप रेखा तैयार कर रहे हैं ।कल सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगरपालिका के ईओ,सीओ सिटी ने शहर में स्थिति का जायजा लिया और अपनी रिपोट डीएम को सौपी ।जल्द ही ब्यापार मण्डल की बैठक बुला कर सहयोग करने की अपील किया जाएगा ।
अस्पताल के बिल्डिंग बना वाहन स्टेण्ड
अस्पताल जहा पूरा बिल्डिंग वाहन स्टेण्ड बन गया है।ना कोई रोक ना कोई टोक हैं मनमाने तौर पर वाहनों को खड़ा किया जाता है। ये आम पब्लिक की वाहन नही ये सरकारी अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों, डाक्टरों, के वाहन हैं। बाहर स्टेण्ट और जगह होने के बावजूद भी अस्पताल के बिल्डिंग के अंदर खड़ा करते हैं ।जहा मन करे पान आदि का सेवन कर पिच से थूक कर पूरी दीवाल को खराब करते हैं ।इन पर कोई लगाम नहीं क्यों की ये अस्पताल के स्टाप जो हैं ।सरकार किसी की भी हो पर जनाब चलती तो इनकी ही हैं ।कब तक सरकार आप को खेदेगी पर हम नहीं सुधर सकेंगे वाली कहावत पर अडिंग रहिए ।आप की सरकार तो यहां चलती हैं ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *