ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
अनंत कुशवाहा
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। शराब दुकान खुलने की आशंका से आक्रोशित ग्राम वासियों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपकर दुकान न खोलने की मांग किया। प्रकरण थाना मालीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रूथौली अदाई गांव का है। शनिवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव टाइगर के नेतृत्व में राजाराम गुप्ता, मन्नान, इजराइल, फरीदा खातून, कुवैदा खातून, इसरत जहां, हमीद, सारजहां, समेत कई दर्जन महिला पुरूष ग्रामीणों ने पूर्व में सुरहुरपुर चैराहे पर स्थित शराब की दुकान न खोलने का विरोध करते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर दुकान न खोलने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में शराब की दुकान खुलने से शराबियो व अराजकतत्वों का जमावड़ा रहेगा जिससे ग्राम वासी भयभीत है। प्रकरण को उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार विनोद कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मालीपुर को कार्यवाही का आदेश दिया है।