अर्थ ऑवर: आज 8:30 से 9:30 तक बंद हो जाएंगी प्रसिद्ध स्मारकों की रोशनियाँ।
करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
बिजली बचाने के उद्देश्य से वर्ल्ड विल्डलाइफ फंड द्वारा 2007 में सिडनी में प्रारम्भ मुहीम ‘अर्थ आवर’ का एक दशक पूरा होने के उपलक्ष्य में,भारत में भी इसको मानते हुए अनेकों प्रसिद्ध स्मारकों व भवनों जिनमें इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, लाल किला, अक्षरधाम मंदिर, कुतुब मीनार, सफदरजंग टॉंब और लोटस टेंपल शामिल है ,की लाइट शनिवार रात 8.30 से 9.30 बजे तक बंद कर दी जाएगी।
बता दें कि,बिजली बचाने के उद्देश्य से इस दिन लोगों से एक घंटे के लिए गैर जरूरी बिजली उपकरण बंद रखने की अपील की जाती है।