ईवीएम विवाद में अहम मोड़: सुप्रीम कोर्ट ने माँगा चुनाव आयोग से जवाब
करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
ईवीएम विवाद का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है।दरअसल विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा,और भाजपा के प्रचंड बहुमत के साथ शुरू हुआ ईवीएम विवाद जिसके अंतर्गत,बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी कर जीत हासिल करने की बात कही गई थी और जिसके बाद भाजपा विरोधी पार्टियों ने भी लगातार ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े करने शुरु कर दिए थे, के मुद्दे पर आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि कि ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए, चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।
हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि ईवीएम की जांच के लिए वो सीबीआई को नोटिस जारी करने से इनकार करती है। याचिका के अंतर्गत ईवीएम सिस्टम की जांच करने व इसके संभावित दुरूपयोग रोकने के लिए दिशानिर्देश बनाने की मांग की गयी है।इस मामले में 4 हफ्ते बाद अगली सुनवाई होगी।