एसपी ने पेट्रोल पम्प मालिक व मुनीम से की पूछताछ, मामला गुरूवार को हुई लूट का
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में स्थित एसबी फिलिंग स्टेशन दुबौली के मुनीम से गुरूवार को दोपहर हुई दो लाख 95 हजार की लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर मुनीम राशिद व पेट्रोल पम्प के मालिक वकील अहमद से गहनता से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसी टीवी कैमरे की भी जांच की। साथ ही उन्होने घटना के खुलासे के लिए लगी पुलिस टीम को जल्द ही बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि गुरूवार को मुनीम मोहम्मद राशिद पेट्रोल पम्प का दो लाख 95 हजार रूपया लेकर मोटर साइकिल से बैंक में जमा करने जा रहा था। पेट्रोल पम्प से कुछ ही दूर जाने पर पल्सर मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उससे रूपया छीन लिया और फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई लूट की इस घटना से सनसनी फैल गयी। पुलिस अधीक्षक ने लुटेरो की धरपकड़ के लिए जिले की पूर्वांचल की सीमा को सील करा दिया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। इस घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम के अलावां जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर पुलिस को भी लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक की माने तो घटना में शामिल अपराधी जल्द ही पुलिस हिरासत में होंगे।