कोटेदारो के खिलाफ महिलाओं ने दिया ज्ञापन।
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाॅपुरः- राशन पात्रता सूचि में नाम आने और बाद में काटे जाने एंव उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा न मिलने के खिलाफ महिलाओं ने उपजिलाधिकारी के समंक्ष कोटेदारो के खिलाफ ज्ञापन देकर जांच की मांग की।
नरेन्द्र मोदी सेना के जिलाघ्यक्ष महेश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनो महिलाओं ने तहसील परिसर में जमा होकर कोटेदारो के खिलाफ उपजिलाधिकारी पदम सिंह को ज्ञापन दिया। उपजिलाधिकारी पदम सिंह की मौके पर गैर मौजूदगी में महिलाओं से ज्ञापन नायव तहसीलदार सौरभ सिंह यादव ने लिया। उपजिलाधिकारी को लिखे अपने ज्ञापन में महिलाओं ने राशन पात्रता सूचि से नाम काटे जाने का कोटेदारो पर आरोप लगाया तथा साथ ही उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा न मिलने की शिकायत की। महिलाओ ने राशन कार्ड सत्यापन में कोटेदारो पर आरोप लगाते हुये कहा कि जिनके दो मन्जिला मकान और सड़को पर गाड़िया दौड़ रही हैं उन्हे पात्र बना कर राशन दिया जा रहा है जबकि जिनके पास खाने को दाना नही और कोई जरिया नही कमाने का उनको दो वार राशन देकर पात्रता सूचि से कोटेदारो ने नाम कटवा दिया जिसकी सत्यता से जांच करा कर सूचि में नाम दर्ज कराया जाये और राशन दिलाया जाये। इस मौके पर रेखा, बिमला देवी,जग देवी,कंचन लाल,मुन्नी देवी, सावित्री, राधा देवी, ममता, रामप्यारी, साधना, रामवती, सुशीला, सविता, अभिजीत कुमार आदि समस्त निवासीगंण मुस्तफावाद तिलहर मौजूद रही।