अजीबो गरीब है कि एक साल से न मिला पलिया को एक जे ई
फारुख हुसैन
पलिया कला (खीरी) स्थानीय पावर हाउस में विगत लगभग एक साल से जे ई (जूनियर इंजीनियर ) का पद रिक्त हैं इससे शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विजयी उपभोक्ताओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।जबकि शासन की तरफ से शहरी व ग्रामीणा क्षेत्रों के लिये अलग- अलग इंजीनियरों के पद श्रजित किये गये है इसके बावजूद भी पिछले एक वर्ष मे यहां जेई के पद रिक्त चल रहे है।
इससे क्षेत्र की जनता को तमाम तकनीकी समस्याओं के अलावा नये कनेक्शन व बिल दुरुस्त कराने मे खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की तरफ से विकल्प के तौर पर जिला मुख्यालय के एक जेल को चार्ज दिया गया है जो सप्ताह में एक दिन यहां आकर काम-कागज निपटाते है वह भी यदा कदा।इसके चलते क्षेत्रिय जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।इस बगावत कई बार नगर व्यापार मंडल बार एशोसियन सहित तमाम समाज सेवी संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी समेत पावर कार्पोरेशन से जेई की नियुक्ति कराने की माँ ग की है।स्थानीय पावर हाउस के सव डिवीजन अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि पत्रो के द्वारा समय-समय पर विभाग को जेई की नियुक्ति कराने को पत्राचार किया जाता है।