धनबाद में काले सोने के लिए दशकों से बह रहा है खून

अंजनी राय 
बलिया/धनबाद। कोयला खदानों से कमाई के लिए कोयलांचल में गैंगवार शुरू हो गया था। कोयले के बल ही धनबाद में राजनीति चलती है। वर्चस्व के लिए खून की होली खेली जाती रही है। कल शाम धनवाद के पूर्व डिप्टी मेयर व यूपी के बलिया जनपद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामधीर सिंह व पूर्व विधायक विक्रमा सिंह के भतीजे नीरज सिंह समेत चार की हत्या को लेकर भी चर्चा में वर्चस्व की जंग को ही वजह माना जा रहा है, क्योंकि कोयले और सियासत में नीरज सिंह की सक्रियता से उनके कई दुश्मन बन गए थे। कोल कैपिटल में सुरक्षा शुरू से मुद्दा बनता आया है।

हत्याओं का पुराना इतिहास रहा है। गैंगवार, आर्थिक अपराध और राजनीतिक प्रतिद्वंदिता ने कई जानें लीं हैं। कोयले से अवैध कमाई तथा वासेपुर गैंगवार कोयलांचल को अशांत करता रहा है। जीटी को लेकर धमकियां, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन भी कोयलांचल में अशांति की वजह रही है। यूपी, बंगाल और बिहार के अपराधियों का झरिया धनवाद की धरती से गहरा संबंध है। 1977 से शुरू हत्या का दौर अबतक जारी है।
 नीरज सिंह उस परिवार से थे, जो कोयला और झरिया कोयलांचल की राजनीति में सबसे ज्यादा सफल रहे। पहले लोडिंग प्वाइंट पर कब्जे के लिए खून बहता था। हर कोयला क्षेत्र में लोडिंग प्वाइंट पर मनी, मसल और मेनपावर वालों का कब्जा था। बदले माहौल में लोडिंग प्वाइंट से ज्यादा कमाई का जरिया ‘आऊटसोर्सिंग’ हो गया है। आऊटसोर्सिंग पर वर्चस्व के लिए बात-बात पर खून बहना आम बात है। संगठित तरीके से मोटी कमाई होती है। कोई सियासी हनक तो कोई श्रमिक राजनीति के सहारे आऊटसोर्सिंग में सक्रिय है।
आऊटसोर्सिंग का ठेका बीसीसीएल देती है, लेकिन वर्क ऑर्डर यानी खनन के लिए आऊटसोर्सिंग कंपनियों को रंगदारों से एनओसी लेनी पड़ती है, जिसका जितना ज्यादा दबदबा है, वह आऊटसोर्सिंग में उतना ही ताकतवार माना जाता है।  कोयले के रैक की रंगदारी का बात करें तो इसका अंतरप्रांतीय नेटवर्क है। इस मामले में कोयलांचल में बिहार, बंगाल एवं यूपी तक के माफियाओं का संबंध है। यूपी (पूर्वाचंल) के कई चर्चित माफिया कोयले के बल राज करते हैं। करोड़ों में कमिशन मिलता है, लिहाजा उनके गुर्गे कोयलांचल में हमेशा सक्रिय रहते हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *