धूम २ के बाद दूसरी हिंदी फिल्म “लियो ” ब्राज़ील के “रिओ दे जानेरिओ” में होगी शूट
यशराज फिल्म प्रोडक्शन की सबसे बड़ी फिल्म धूम 2 के बाद, बॉलीवुड की आने वाली हिंदी फिल्म “लियो” दक्षिण अमेरिका के ब्राजील में शूट किया जाएगा, दक्षिण अमेरिका के फिल्म निर्देशक “ऑरलैंडो मालाहास” बॉलीवुड की आने वाली हिंदी फिल्म “लियो” के लिए ब्राजील में शूटिंग के दौरान निदेशक के विभाग में होंगे। इससे पहले हिंदी फिल्म धूम 2 ब्राजील में शूट की गई थी वह भारतीय फिल्म उद्योग के 100 सालों में पहली फिल्म था, जो की ब्राजील में शूट किया गया था, इस फिल्म में रितिक रोशन मुख्य भूमिका में थे, अब देखना ये है की फिल्म “लियो” में कौन सा कलाकार मुख्य भूमिका में होता है, फिल्म लियो 100 सालों में दूसरी ऐसी फिल्म होगी जो एक बार फिर ब्राज़ील के “रिओ दे जानेरिओ” में शूट की जाएगी
भारतीय फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एक्सट्रूम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड, इस फिल्म के निर्माता होंगे। “लेओ” नामक इस फिल्म के निर्माण के लिए दक्षिण अमेरिका की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘वीटी सिने डिजिटल फिल्म प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ेगी।
एक्सट्रीम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक इस भारतीय फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को शूटिंग की अनुमति गवर्नमेंट ऑफ़ “रिओ दे जानेरिओ” से मिल चुकी है और ऑर्लैंडो जैसे अनुभवी डायरेक्टर को डायरेक्शन डिपार्टमेंट साइन भी कर लिया गया है, हालांकि इस फिल्म के मुख्य डायरेक्टर भारतीय फिल्म जगत से होंगे, फिल्म की कास्टिंग अक्टूबर से भारत और साउथ अमेरिका में सुरु की जाएगी लियो फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए नए चेहरे तलाश जारी है