विद्युत विभाग का हाल – साहब की चिट्ठी से शागिर्दो की कमाई
गोरखपुर सहजनवा // माता के पन्डालो मे बिजली व्यवस्था सुचारु व सुरक्षित तरीके से करने के लिए व किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव के लिए बिजली विभाग के सहायक निदेशक साहब ने गोरखपुर सहित सारे के सभी जोन को गाइडलाइन के साथ निर्देशित किया है कि पन्डालो को चेक कर व्यवस्था को गाइडलाइन के हिसाब से सही कराया जाय|
मगर सूत्रों की माने तो साहब के पत्र को लेकर गोरखपुर सहजनवा के बिजली कर्मियो ने तो एक जरिया खड़ा कर लिया| अब इस पत्र के आड़ में वह अपने त्योहारो की व्यवस्था बनाने मे लगे है. इन चारियों को साहब के आदेश, पान्डालो व लोगो की सुरक्षा की व्यवस्था से कोई सरोकार नही|
गोरखपुर क्षेत्र सहजनवा के ग्राम पटखौली के दुर्गा पंडाल जिसके मालिक मोहन लाल मद्धेशिया विजय व अन्य ने बताया कि यंहा हर जगह दुर्गा पंडालो से बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली कनेक्सन के नाम पर हर पंडालो से 300 रुपये प्रति दिन देने की मांग कर रहे है और कारण पूछने पर सहायक निदेशक द्वारा जारी पत्र की कापी पकड़ा चले जाते है, जिस पर साफ शब्दो मे पंडालो को विजली से होने वाली दुर्घटना से बचने की निर्देश व गाइडलाइन दी गयी है उसमें कही पैसे का जिक्र नही है | पांडालो मे जाच कर बिजली व्यवस्था सही व सुचारू कराने के बजाय बिजली बिभाग के कर्मचारी पंडालो से जात के नामूर 300 रोजाना देने की निर्देश दे रहे है|