प्रमुख सचिव आवास ने किया समीक्षा बैठक
कानपुर. प्रमुख सचिव आवास व कानपुर नगर के प्रभारी मुकुल सिंघल आज शहर दौरे के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली ,, बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने राशन कार्ड , शौचालय , किसान ऋण , ई – टेंडरिंग , गड्ढा मुक्त सड़क , फसल बीमा , पेयजल योजनाएं के साथ शिक्षा विभाग का भी अधिकारीयों से ब्यौरा लिया ,, राशन कार्ड बनने में ढिलाई को लेकर जहाँ एडीएम आपूर्ति चित्रलेखा को फटकार लगाईं वही ई- टेंडरिंग के मुद्दे पर भी प्रमुख सचिव ने असंतोष जताया ,, वहीँ बाद में पत्रकारो द्वारा भ्रष्ठाचार का मामला उठाये जाने व एक सड़क को कई बार तोड़ने की जानकारी के बाद शहर की टूटी सडकों पर विशेष चिंता जताते हुए प्रमुख सचिव ने इसकी जाँच एचबीटीआई से करवाने की बात कही साथ ही यातायात व्यवस्था को भी जल्द व्यवस्थित करने आश्वासन दिया ,, बैठक में गैरहाज़िर रहे नगर आयुक्त को तलब कर लिया।।