नेपाल जा रही पांच बसों से तलवारों का ज़खीरा बरामद
रुपईडीहा पर एसएसबी ने की कार्यवाही
बहराइच. बहराइच जिले की भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा चेकपोस्ट पर भारतीय क्षेत्र के भारत से नेपाल जा रही पांच बसों से एसएसबी ने मंगलवार देर शाम को 74 तलवारें बरामद की हैं। लेकिन पूछताछ में किसी बस चालक या यात्री ने तलवारों की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस पर एसएसबी जवानों ने सभी बसों व यात्रियों को मुक्त कर दिया। एसएसबी ने बरामद तलवारों को कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित रुपईडीहा आउट पोस्ट पर मंगलवार को चेकिंग चल रही थी। तभी अजेमर से नेपाल जा रहे यात्रियों का जत्था बॉर्डर पर पहुंचा। आगे-पीछे पांच टूरिस्ट बसें थी। सहायक कमाण्डेन्ट देवब्रत बर्मन ने बताया कि यहां सुरक्षा में लगी 42वीं बटालियन के जवानों ने बसों की चेकिंग की तो उन्हें 60 बड़ी व 14 छोटी तलवारें बरामद हुई। अलग-अलग संख्या में तलवारें पांचों बसों में छुपाकर रखी गयी थी। हालांकि पूछताछ में किसी के स्वीकार न करने पर एसएसबी ने सभी बसों व यात्रियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। बरामद तलवारों को एसएसबी ने अपने सुपुर्दगी में लेकर सीजर की कार्यवाही कर दी है। वैसे सीमा क्षेत्र में ऐसी घटना से कई प्रश्नचिन्ह भी लग रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां जहाँ सतर्क हो गयी हैं वहीं आने जाने वालों की कड़ी जाँच पड़ताल की जा रही है।