होगी मेहताब के आवास की कुर्की
समीर मिश्रा/दिग्विजय सिंह
कानपूर जाजमऊ में 2 फरवरी को महताब की अवैध बिल्डिंग के गिरने से मारे 10 मजदूरो की मौत के एक माह से ज्यादा वक़्त बीतने के बाद प्रशासन की नींद टूटी तो ताबड़तोड़ कारवाई की फेहरिस्त तैयार हो गयी। आज प्रशासन में आरोपी मेहताब आलम के जाजमऊ आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। इसी के साथ पुलिस भी महताब के हाजिर होने हाजिर होने की आशंका भाप सक्रीय हो गयी है।
बता दे की 2 फरवरी को जाजमऊ में सपा नेता की 7 मंजिला अवैध् बिल्डिंग गिरी थी kda अफसरों की मिलीभगत से तन रही इस बिल्डिंग में 11 की मौत तो दो दर्जन घायल हो गए थे वक माह से ज्यादा का वक़्त बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी नेता को नहीं पकड़ पाई। सत्ता परिवर्तन के साथ ही महताब की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है। सूत्र बताते है कि बीजेपी की सरकार बनते ही अफसरों के भ्रस्टाचार की मलाई से तन रही इमारत के गिरने में हुई कारवाही का ब्यौरा मांगे जाने की आशंका है जिसके बाद प्रशासन तेजी से कारवाही में जुटा है। आज कुकी का नोटिश चस्पा किया गया है