गुलशन वेलफेयर सोसाइटी ने सिलाई केंद्र लगाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया
रवि शंकर दुबे
रामपुर. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश में जुटी गुलशन वेलफेयर सोसाइटी ने महिला सशक्तिकरण की तरफ एक और कदम बढ़ाया जिसने जिला रामपुर में सिलाई केंद्रों का उदघाटन किया गया जिसमें शहर में छह अलग-अलग जगहों पर सिलाई केंद्र लगाकर महिलाओं को सिलाई सिखाई जाएगी जिससे महिलाएं खुद को शशक्त महसूस करेंगी ।
सोसाइटी के सचिव वसीम खान ने बताया कि गुलशन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से शहर में 6 जगहों पर सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया है जिसमें मोहल्ला पुराना गंज से शुरुआत करते हुए रामपुर में अन्य पांच जगहों पर भी सिलाई केंद्र लगाए जाएंगे सिलाई केंद्र के उद्घाटन में लगभग 40 से 50 महिलाओं ने सिलाई सीखने के लिए अपना नाम लिखा कर हिस्सा लिया। सिलाई केंद्र पर दिन में 2 बैच लगाकर सिलाई सिखाई जाएगी साथ ही भेदभाव को पीछे छोड़ते हुए मोदी जी के सबका साथ सबका विकास विचार के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने कहा सिलाई केंद्रों पर नामांकन भरने के लिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है इसमें सभी भागीदारी लेंगे। आगे बताते हुए सोसाइटी के सचिव ने बताया कि सोसायटी द्वारा समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है।