गोली मारने के बाद शव को धान के खेत मे फेंक अपराधी फरार
संजय ठाकुर
गाजीपुर। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी जिले मे अपराध दिनोंं दिन बढ़ते जा रहे हैं ।बेखौफ अपराधी आये दिन कहीं न कहीं अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। बीती रात बेखौफ अपराधियों ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा केे गांव के नजदीकी गांव मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के फाकराबाद चट्टी के पास खाद-बीज विक्रेता सिद्धनाथ यादव 50 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फाखराबाद चट्टी केपास फाकराबाद- प्रतापपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात की है। प्रातः इस हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने घंटों युसूफपुर – कासिमाबाद मुुख्य सडक़ जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ल, एसडीएम शिवप्रसाद, सीओ कासिमाबाद कृष्णकांत सरोज आसपास के थानों की पुलिस फोर्स केे साथ मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में कासिमाबाद मार्ग पर जाम लगाये लोगों को समझाया। ग्रामीणोंं की मांग थी कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार किया जाय और मृतक के आश्रित को आर्थिक मदद दिलाई जाय। एसडीएम मुहम्मदाबाद ने उनकी मांगें पूरी कराने का भरोसा दिया। उसके बाद करीब साढ़े दस बजे जाम खत्म हुआ। ज्ञातव्य है कि सिद्धनाथ पुत्र टेनू यादव पड़ोस के गांव प्रतापपुर के निवासी थे जो घर से रात में भोजन कर फाखराबाद चट्टी स्थित अपनी दुकान पर सोने जा रहे थे। सम्भवतः तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और लाश को बगले के धान के खेत में फेंक कर फरार हो गये। प्रातः पुलिस में भर्ती होने के लिए दौड़ लगाने निकले युवकों की नजर अचानक लाश पर पड़ी। पहले तो उन्होंने सोचा कि रात मेंं कोई शराब के नशे में गिरा पड़ा है पर जब पास जाकर देखा तो सिद्धनाथ को पहचान कर उनके घरवालों को जानकारी दिए। ग्रामीणों का कहना है कि सिद्धनाथ स्वभाव से मिलनसार थे और उनकी किसी से कोई अदावत नहीं थी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तथा स्थिति की गम्भीरता को समझ अपने स्तर से हत्यारोंं का पता लगाने मे जूट गयी है।