व्यापारिक रंजिश में फुटपाथ के दुकानदारो से मार पीट और लूटपाट,
लखीमपुर खीरी गौरी फंटा
दुधवा नेशनल पार्क की आरक्षित भूमि पर आबाद गौरी फंटा मंडी मे अस्थायी रूप से दुकान लगाकर जीवन यापन कर रहे दो फुटपाथी दुकानदार के यहाँ व्यापारिक रंजिश के चलते दबंगो ने बीती रात जमकर लूटपाट कर कर दुकान को तहस नहस किया ।उक्त घटना से गुस्साए फुटपाथी दुकानदारो अपनी दुकाने बंद कर कोतवाली का घेराव किया तथा कोतवाली पुलिस को पीडि़त दुकानदार ने प्रार्थना पत्र देकर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।उल्लेखनीय है कि दुधवा नेशनल पार्क की आरक्षित भूमि पर आबाद गौरी फंटा मंडी मे अस्थायी रूप से दुकान लगाकर जीवन यापन करते है । जिसको लेकर मंडी के कुछ दुकानदार फुटपाथी दुकानदारो से व्यापारिक रंजिश मानते है जिसके चलते मंडी के दबंग दुकानदार आए दिन षडयंत्र रचकर फुटपाथीयो को आर्थिक क्षति पहुंचाते रहते है । व्यापारी शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि वह अपने पुत्र अनमोल गुप्ता के साथ फुटपाथ पर किराने की दुकान लगाकर जीवन यापन करते है जिससे मंडी के तीन दुकानदार डिम्पल गुप्ता, अतीष गुप्ता तथा एक अन्य व्यापारिक रंजिश मानते है ।जिसके चलते उक्त दबंग दुकान न लगाने के लिए डराते धमकाते रहते है ।विरोध करने पर जान माल की क्षति पहुंचाने की धमकी देते रहते थे । जब पीड़ित ने दबंगो की बात नही मानी तो बीती रात इन लोगो ने अपने सहयोगियो के साथ षडयंत्र रचकर दुकान को लूट कर तहस नहस कर दिया है । पीड़ित शिवकुमार ने वताया कि इससे पूर्व भी उक्त दबंगो ने षडयंत्र के तहत हमारी दुकान को कई बार क्षति पहुचा चुके है ।इस घटना से फुटपाथी दुकानदारो मे रोष व्याप्त है