सांसद आदर्श ग्राम मटेही कला में चैपाल आयोजित कर दी गयी शासकीय योजनाओं की जानकारी

सुदेश कुमार

बहराइच 08 अक्टूबर. जनपद से लगभग 75 किमी दूर सीमावर्ती पिछड़ा क्षेत्र विकास खण्ड मिहींपुरवा के सांसद आदर्श ग्राम मटेही कला में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व सांसद बहराइच साध्वी साबित्री बाई फुले ने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के शुभारम्भ के उपरान्त ग्राम के विद्यालय परिसर में चैपाल आयोजित कर विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मौजूद लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।
चैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि इस सांसद आदर्श ग्राम में शत प्रतिशत शौचालय बनवाकर ओडीएफ की श्रेणी में लायें। अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिये गये कि ग्राम के जिन मजरों में विद्युतीकरण का कार्य अपूर्ण है उसे तत्काल पूर्ण करायें और विद्युत कनेक्शनों की संख्या भी बढ़ायें। साथ ही ग्राम के स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने ग्राम प्रधान नान्हू प्रसाद को निर्देश दिया कि ग्राम के खराब हैण्डपम्पों को चिन्हित कर ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मटेहीकला में पशु चिकित्सालय की स्थापना की घोषणा की तथा ग्राम में बैंक शाखा खोले जाने के सम्बन्ध में लीड बैंक प्रबन्धक को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। जनपद के पिछड़े सुदूर अंचल से सघन इन्द्रधनुष मिशन पखवाड़े की शुरूआत की गयी है। उन्हांेने कहा कि यह क्षेत्र विकास के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने घरों मंे शौचालय बनवाकर उसका नियमित प्रयोग करें और प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
सांसद ने कहा कि इस ग्राम को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जो कि प्रगति पर है। इस क्षेत्र मंे सिंचाई विभाग के कालोनी में भूमि की व्यवस्था हो गयी है। यहां केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की जायेगी। बहराइच से मैलानी तक रेलवे बड़ी लाइन के कार्य के लिए 1900 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। शीघ्र ही यह कार्य शुरू हो जायेगा। आसाम रोड़ को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है वहीं जिले मंे मेडिकल कालेज के निर्माण का कार्य भी प्रारम्भ हो गया है। नानपारा के सहादत इण्टर कालेज मैदान में भव्य स्टेडियम भी बनाया जायेगा। उन्होंने मटेही कला में बैंक खोले जाने की भी मांग की। साथ ही इस क्षेत्र में सब्जी की अधिक खेती को ध्यान में रखते हुए इसपर आधारित इकाई की स्थापना कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने शिक्षा के महत्व, पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन तथा विस्तार से सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्राम समृद्धि और स्वच्छता पखवाड़ा पर भी प्रकाश डाला। ऋण मोचन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि आधार कार्ड बनवायें और उसको अपने बैंक खाते से लिंक कराकर इस योजना का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि जिले में 42 हजार प्रधान मंत्री आवास बनाये जा रहे हैं। इस योजना से वंचित लोगों के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान पात्र लोग अपना नाम अवश्य लिखवायें। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सक्षम लोग स्वयं शौचालय बनवायें और जो सक्षम नहीं है उनके लिए सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा। शौचालय बनवाकर उसका नियमित प्रयोग करें और स्वच्छ भारत मिशन मंे अपना सहयोग प्रदान करें।
चैपाल के दौरान विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा छात्राओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *