नाव पलटी दो लोगो की दर्दनाक मौत, राहत व बचाव जारी
महराजगंज-आज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में दर्दनाक धटना धटी, शान्त से दिखने वाले पानी व आनन्द की अनुभूति कराने वाली नाव ने मिल के दो जान लेली | श्यामदेउरवा थाने के लमुवा गांव के पास स्थित नहर में एक नाव के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गयी। खबर पाकर प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया|
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब कुछ लोग नाव से लमुवा गांव में नाले को पार कर रहे थे। इसी बीच अपरिहार्य कारण से नाव पलट गयी और उसमे सवार लोग डूबने लगे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गय मरने वालों में एक महिला और एक पुरूष है। राहत और बचाव का काम जारी है।गॉव मे मौत का सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके पर पहुच पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।