25 अक्तूबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होगी : जेपी सिंह
प्रदेश में निकाय के चुनाव पूर्व निरधारित समय पर ही होगें
सिद्धार्थ शर्मा.
लखनऊ। स्थानीय निकायों के चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरें कि प्रदेश में होने जा रहे चुनाव नहीं होगें इस तरह की खबरें निराधार बताईं जा रही है स्थानीय निकाय के अपर आयुक्त जेपी सिंह ने हमारे से खास बातचीत करतें हुए कहा कि प्रदेश में होने जा रहें चुनाव सरकार द्वारा दिए गए शपथ पत्र में नवंबर में होने की बात कहीं है तो इस लिए चुनाव नवंबर में होने जा रहें है जब उनसे कहा गया कि कुछ इस तरह की खबरें आ रही है कि चुनाव टाल दिए गए है इस तरह कि खबरों में कोई सच्चाई नही है चुनाव आयोग प्रदेश में चुनाव कराने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रहा है और चुनाव अपने पूर्व निर्धारित समय पर होगें उन्होने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 25 अक्टूबर तक हो जायेगी तो इसलिए यह कहा जा सकता है कि चुनाव अपने समय पर ही होगें। निराधार खबरों पर ध्यान न दिया जाए।उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक आरक्षण का मामला भी तय हो जाएगा जिसके बाद प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज जाएगा। वैसे तो कुछ उम्मीदवार अपना चुनावी तैयारी काफी पहलें से ही कर रहें है।