गोरखपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल से लापता हुई बच्ची
गोरखपुर में आज संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल से बच्ची के लापता होने से हड़कंप मचा गया. परिजनों का कहना है कि आज सुबह बच्ची स्कूल में परीक्षा देने आई थी. जबकि छुट्टी होने पर स्कूल पहुंचे परिजनों को बच्ची नहीं मिली है. ऐसे में अनहोनी की आशंका से घबराकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है. वहीं मौके पर एसपी सिटी ने पहुंच कर स्कूल प्रसासन से मामले की जानकारी ली है. एसपी सिटी ने स्कूल में लगे सीसीटीवी के जांच में की है. जिसमें बच्ची अपने क्लास की सहपाठी के साथ की स्कूल से बाहर निकली देखी गई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान स्कूल के गार्ड ने बच्ची को बाहर जाने से रोका भी था. बावजूद इसके बच्ची स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी है. हैरानी की बात ये है कि बच्चों की सुरक्षा का दावा करने वाले शहर के प्रतिष्ठित स्कूल से बच्ची लापता हुई है. मामला कैंट थाना के सिविल लाइन स्थित एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी का है. जहां से क्लास 4 में पढ़ने वाली भव्या चोपड़ा आज संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई है. वहीं परिजन बच्ची के लापता होने से घबराये हुये है. परिजनों का कहना है कि बच्ची पढ़ाई में काफी हौनहार थी. ऐसे में किन परिस्थितियों में बच्ची लापता हुई है इसको लेकर परिजन हैरान है. फिलहाल स्कूल प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है. जबकि एसपी सिटी विनय कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी और लापता बच्ची की सहपाठी से बात किया जा रहा है. साथ ही एसपी सिटी ने कहा है कि जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद करा लिया जायेगा.