कोल्ड ब्लाइंड मर्डर का किया अम्बेडकरनगर पुलिस ने खुलासा
अँधा इश्क और कर दिया प्रेमी संग अपने पति की हत्या
अम्बेडकरनगर. प्रेम अँधा होता है मगर ये समझ नहीं आता की इस अंधे प्यार को इंसानियत कुछ समझ में नहीं आती क्या, या फिर प्यार संवेदनाहीन होता है. आखिर ऐसा क्या किया था उस पति पति ने जिसने अपनी पत्नी पर विश्वास किया और शादी को बहुत दिन भी नहीं गुज़रे थे कि पति ही गुज़र गया. घटना कुछ इस प्रकार है कि अहिरौली थाना क्षेत्र में इमिलिया यरकी नहर में पाए गए अज्ञात युवक के शव से जुड़ा हुआ है। 16 सितम्बर को शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त नही हो सकी थी। पोस्टमार्टम में गला काटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के खुलासे के लिए अहिरौली पुलिस व स्वाट टीम को लगाया था।
10 अक्टूबर को इस घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आरोपी रोहित पुत्र तुलसी निवासी टीकमपारा ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग उसकी जीजा की बहन सीमा निवासी सलारपुर थाना इब्राहिमपुर से चल रहा था। मई माह में सीमा की शादी मिठाईलाल निवासी भाऊपुर थाना अकबरपुर के साथ हो गयी। जब सीमा अपने मायके आयी तो उसने बताया कि वह अब ससुराल वापस नही जाना चाहती। फिर दोनों ने मिलकर मिठाई लाल को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। रोहित ने मिठाई लाल से दोस्ती बना ली व फोन पर बात भी करने लगा। मिठाईलाल काम करने पंजाब चला गया था।रोहित व सीमा ने मिलकर मिठाई लाल को धोखे से 14 सितम्बर को बुलाया।रोहित ने फैज़ाबाद जाकर मिठाईलाल को अपने साथ ले लिया और रात में फैज़ाबाद से निजी बस से आकर कटेहरी में उतरा। रोहित ने मिठाईलाल से पहले अपने घर चलने को कहा और वँहा से बाइक से उसके घर छोड़ने को कहा। कटेहरी बाज़ार में उतर कर दोनों पैदल ही चल दिये और इमिलिया के पास पहुंचकर रोहित नहर की पटरी पर थकने का बहाना बनाकर बैठ गया।रोहित ने अखिलेश को फोन करके बुलाया और मिठाईलाल से कहा कि बाइक आ रही है,उसी से चला जायेगा। इसी दौरान दोनों ने मिठाईलाल के सिर पर डंडा मारकर उसे गिरा दिया तथा चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। मिठाईलाल का बैग भी नहर में फेंक दिया गया था।इसके बाद उसने सीमा को काम हो जाने की जानकारी दी ।रोहित ने मिठाईलाल की मोबाइल अपने पास रख लिया।पुलिस ने रोहित व सीमा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अखिलेश फरार है।