बलिया प्रशासन विचार करे – क्या ये छोटी सी बात पर इतनी बड़ी घटना सम्भव थी

एक बाइक और सायकल टकराने के बाद एक वर्ग विशेष की दुकाने जलाई गई.

अंजनी राय.
बलिया. गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कसबे में मामूली से विवाद में बुध्वार को अचानक कुछ आराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब कर पुरे बाजार में लूटपाट और उत्पात तथा दुकानों में आगजनी भी की गई | जबकि पुलिस प्रशासन पूरी घटना के दौरान करीब 2 घंटा नदारद रहा पुलिस प्रशासन और स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई जिसे मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान ने तत्काल निलम्बित कर दिया है |बाद में पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान और साथ आई भारी फ़ोर्स ने बवालियो पर काबू पाया और करीब पांच दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया |

जानकारी के मुताबिक़ पुरे घटना की पट कथा मंगलवार को ही लिख गई थी | लोगो की माने तो शाम करीब ८ बजे एक पक्ष अरविंद राजभर 17 वर्ष पुत्र लक्षुमन राजभर सायकिल रतसर गाँव में पंचायत भवन के तरफ जा रहा था ठीक उसी समय दूसरी तरफ दुसरे पक्ष रानू १८ वर्ष पुत्र नन्हे खान से आपस में टक्कर हो गयी जिसमे दोनों लोगो को हल्की चोटे आयी | इसके बाद दोनों लोगो में आपस में विवाद होने लगा एक पक्ष आरोप है की दुसरे पक्ष के लोगो ने उसी विवाद को लेकर अरविन्द राजभर की पिटाई कर दी जिसके कारण वह घायल हो गया | रात में परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी गयी लकिन पुलिस ने कोई और कार्यवाही न करते हुए घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया |

लेकिन परिजन कार्यवाई मांग करते रहे | बुधवार को घायल युवक की तबीयत पुन: खराब होने पर तथा पुलिस की कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर दोपहर करीब 12 बजे रतसड़ गांधी आश्रम चौराहे पर युवक को लेटाकर जाम लगा दिया। दूसरे पक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उच्च स्तरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। दो घण्टे बीत जाने के बाद भी जब कोई उच्च अधिकारी व अन्य फोर्स नही आई तो जाम लगा रहे लोग उग्र हो गये और एक पक्ष की दुकानों को निशाना बनाते हुए चौराहे पर तोड़फोड़ व लूटपाट की। उसके बाद बीच बाजार में स्थित एक पक्ष के लोगों की दुकानों मेें आग लगा दिये। उसके थोड़ी देर बाद चौकी इंचार्ज कुछ सिपाहियों को लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन भारी भीड़ देखते हुए पुन: वापस हो गये।

करीब दो बजे भारी फोर्स के साथ जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस कप्तान अनिल कुमार मौके पर पहुुंचे। उसके बाद उपद्रव कर रहे लोगों को काबू करने मेें जुट गये। थोड़ी ही देर बाद स्थिति सामान्य हो गयी और आग से जल रही दुकानों को करीब तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। उसके बाद पुलिस द्वारा चिन्हित लोगों को गिरफ्तार कर ले जाया गया। एक पक्ष के तरफ से शमीम उर्फ सीमा, हिदायतुल्ला खां, नईम की दुकानों को जलाया गया। वहीं, नन्हे खां, नफीसुल, अफजल, अब्दुल हलीम, डब्ल्यू अहमद, अख्तर, रफीक एवं कमाल की दुकानों में तोड़फोड व लूटपाट की गयी। समाचार लिखे जाने तक पूरे कस्बे में सन्नाटा पसरा हुआ है और मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान भारी मात्रा में फोर्स तैनात है।

https://www.youtube.com/watch?v=PKL8qf1ibFM&feature=youtu.be

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *