महिलाओं ने ली चाइनीज राखियाँ न खरीदने की शपथ
राहुल मसवासी
बाजपुर। भारत चीन के बीच बढ़ते गतिरोध के चलते क्षेत्रीय महिलाओं ने देशहित में आगामी रक्षाबंधन पर्व पर चाइनीज राखियाँ न खरीदने की शपथ ली। स्थानीय श्री रामलीला मैदान में हिन्दू महासभा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय महिलाओं ने चाइनीज राखियों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए कहा कि हम बहिनें अपने भाई की कलाई पर उस देश में बनी राखियाँ नहीं बाँधेगें, जो देश हमें बार-बार ललकार रहा हो। हम अपने देश एवं सीमा पर डटे सैनिकों का सम्मान करते हुए किसी भी कीमत पर चाइनीज राखियाँ नहीं खरीदेगें।
इस दौरान हिन्दू महासभा के कुमाऊँ मण्डल सह प्रभारी हेम काण्डपाल ने कहा कि बाजार में आने वाले प्रत्येक चाइनीज सामान का हिन्दू महासभा बहिष्कार करेगी और देशवासियों को देशहित में चाइनीज सामान न खरीदने के लिए जागरूक करेगी। इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी की धर्मपत्नी रेखा पासी, भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, सभासद संतोष सक्सैना, भाजपा महिला मोर्चा नगराध्यक्ष कैलाशी देवी, सुधि काण्डपाल, शैली सरना, तान्या भटनागर, लक्ष्मी, दुर्गा, राधा काण्डपाल, नीलम, पूनम जोशी, स्वीटी सरना, नेहा, अनीता, लता, पूजा, चारू, निधि, गीता, सपना, मनीषा, सुमन जोशी, हेमलता, दीपा शर्मा आदि थे।