बिहार – शराब पिलाकर मजदूरों से बांस पर लाश ढुलवाना पड़ा मंहगा, चार निलंबित
नवादा में शराब पिलाकर मजदूरों से बांस पर महिला का शव ढुलवाना पुलिस को मंहगा पड़ गया. इस मामले में कादिरगंज थानाध्यक्ष रणविजय कुमार और दारोगा रामविनय शर्मा को निलंबित कर दिया गया. जोनल आईजी एनएच खान के निर्देश पर दोनों को निलंबित किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने 24 घंटे में इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है. शव कंधे पर ढोना और शराब मुहैया कराना दोनों मामले गंभीर हैं.
पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर तत्काल कार्रवाई के बाद जांच रिपोर्ट सही पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. इस मामले में दो चौकिदारों को भी निलंबित करने का निर्देश दिया गया है. बिहार के नवादा में शव के साथ जानवर जैसा सलूक करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह किउल-गया रेलखंड पर एक महिला शव का बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम पहुंचाने के लिए जिले की कादिरगंज पुलिस अपने साथ 2 मजदूर लेकर पहुंची और शव के साथ अमानवीय तरीके से पेश आयी. मजदूरों के सहयोग से महिला के शव को पुलिस के सामने बांस से बांधकर कंधे पर टांगकर दो मजदूरों के सहयोग तक गाड़ी तक पहुंचाया गया. तस्वीरों में शव ढ़ो रहे मजदूरों के पीछे एक पुलिसकर्मी साफ दिख रहा है. पुलिस को शव को उठाने के लिए स्ट्रेचर लाना चाहिए था लेकिन जानवर की तरह बर्ताव किया गया.