पीएम को रिसीव करने पहुंचे नितीश की कार पटना एयरपोर्ट पर SPG ने रोका.
गोपाल जी.
पटना। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में थे। जब मोदी राजधानी पटना हवाईअड्डे पर पहुंचे तो प्रोटोकॉल के अनुसार राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहुंचना था। हालांकि उस वक्त हवाई अड्डे का माहौल गर्म हो गया जब पीएम की सुरक्षा में लगी एसपीजी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार रोक दी। एसपीजी अधिकारियों ने कहा कि जो अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे शायद उन्हें निर्णय और मुख्यमंत्री की गाड़ी के बारे में कुछ बातें स्पष्ट नहीं थीं लेकिन मामले को तुरंत सुलझा लिया गया। वहीं बिहार पुलिस का कहना है कि ज़िला प्रशासन के लोगों के साथ भी एसपीजी के लोगों का रवैया ठीक नहीं था।
दरअसल, बुलेटप्रूफ ऐम्बेसेडर कार में नीतीश को टैरमैक जाना था जो कि प्रोटोकॉल में है। हालांकि कुछ देर बाद नीतीश को जाने दिया गया लेकिन इस घटना से नितीश काफी नाराज हुये। हालांकि मामला जल्द ही शांत हो गया और नीतीश कुमार ने हवाई अड्डे पहुंचकर पीएम मोदी और राज्यपाल मलिक को रिसीव किया। इसके बाद पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में नितीश ने कहा कि वो प्रधानमंत्री के आगमन से बहुत खुश हैं। पीएम ने इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने सहमति दे दी थी। वहीं नितीश ने अपनी पढ़ाई का स्त्रोत गिनाते हुए यूनिवर्सिटी का धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि दिनकर भी यही पढ़े, जे.पी. भी यही पढ़े। आजाद भारत में अधिकारियों की सूची देखियेगा, आइएएस, आइपीएस, तो पटना विवि से पास किये हुवे लोग बड़ी संख्या में हैं।