टीईटी : बलिया में शामिल हुए 16674 परीक्षार्थी

अंजनी राय.
बलिया। शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को कुछ हो हला के बावजूद पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा को लेकर केन्द्रों से लगायत बाहरी तक तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगायी गई थी। पुलिस की मोबाइल टीमें चक्रमण करती रही। डीएम सुरेन्द्र विक्रम व एसपी अनिल कुमार लगातार गतिशील रहे। परीक्षा केन्द्रों पर आंतरिक दस्ता व बाह्य दस्ता पूरी तरह सक्रिय रहा। सुबह की पाली में 9734 परीक्षार्थी थे, लेकिन 2539 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह 7195 परीक्षार्थी ही प्रथम पाली में शामिल हो सकें। द्वितीय पाली में 11588 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन इसमें भी 2109 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए। इस पाली में 9479 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
यूपी टीईटी को लेकर अबकी शासन-प्रशासन काफी सख्त था। परीक्षा से सम्बंधित बार-बार दिशा-निर्देश जारी होते रहे। बलिया में प्राइमरी स्तर की परीक्षा के लिए 12 केन्द्र बनाये गये थे, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 15 केन्द्र। सभी केन्द्रों पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था थी। इसके अलावा सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे। डीएम-एसपी ने सभी परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा लिया। केन्द्र व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षक से जरूरी जानकारी लेने के साथ ही परीक्षा में पूरी सुचिता बनाये रखने का निर्देश दिया।
प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 2539 अनुपस्थित
शिक्षक पात्रता परीक्षा की पहली पाली में 7139 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2539 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र महिला टाउन पालीटेक्निक पर 131, जीजीआई बलिया पर 184, राजकीय इंटर कालेज पर 176, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय पर 182 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, गुलाब देवी इंटर कालेज पर 187, केन्द्रीय विद्यालय पर 293, कुंवर सिंह डिग्री कालेज पर 259 व कुंवर सिंह इंटर कालेज पर 230 परीक्षार्थियों ने भाग नहीं लिया। सतीश चन्द्र डिग्री कालेज पर 243, टीडी कालेज पर 286, टाउन इंटर कालेज पर 240 व टाउन पालीटेक्निक पर 128 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
9479 परीक्षार्थियों ने दी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा
शिक्षक पात्रता परीक्षा की दूसरी पाली में 9479 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि  2109 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र महिला टाउन पालीटेक्निक पर 77, जीजीआई बलिया पर 123, राजकीय इंटर कालेज पर 122, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय पर 116 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, गुलाब देवी इंटर कालेज पर 125, केन्द्रीय विद्यालय पर 211, कुंवर सिंह डिग्री कालेज पर 197, कुंवर सिंह इंटर कालेज पर 172 व लक्ष्मीराज देवी इंटर कालेज पर 128 परीक्षार्थियों ने भाग नहीं लिया। सतीश चन्द्र डिग्री कालेज पर 166, टीडी कालेज पर156, टाउन इंटर कालेज पर 159, सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा पर 18, होली क्रास स्कूल अमृतपाली पर 187 व टाउन पालीटेक्निक पर 152 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *