कानपुर – मेरठ प्रकरण के विरोध में एडवोकेट वेलफेयर काउन्सिल ने दिया ज्ञापन
आदिल अहमद.
कानपुर. एडवोकेट वेलफेयर काउन्सिल के तत्वाधान में आज अधिवक्ताओ का एक प्रतिनिधि मंडल अपने सैकड़ो साथियों के साथ जिलाधिकारी से भेट कर उनको मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुवे मांग किया है कि मेरठ की घटना की तत्काल न्यायिक जाँच करवाकर, दोषियों अधिकारियो के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही किया जाये और घटना में घायल हुवे अधिवक्ताओ को समुचित इलाज मुफ्त उपलब्ध करवाया जाये.
ज्ञातव्य हो कि दिनाक 14 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मेरठ में महामहिम को ज्ञापन देने जा रहे अधिवक्ताओ पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज हुई थी जिसमे कई अधिवक्ताओ के घायल होने का समाचार प्राप्त हुवा था, कल की बंदी के बाद जब आज प्रदेश में अदालते खुली तो घटना के विरोध में अधिवक्ताओ ने लगभग हर शहर में अपना विरोध दर्ज करवाया है. अधिवक्ताओ का आरोप है कि मेरठ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने शांतिपुर्वक ज्ञापन देने जा रहे अधिवक्ताओ को निजी द्वेषवश बर्बर लाठीचार्ज में पिटवाया और फिर उनको बंधक बना कर 8 घंटे तक रखा रहा. अधिवक्ताओ का आरोप है कि लाठीचार्ज में कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हुवे है जिनका इलाज चल रहा है. आज इसी क्रम में कानपुर में एडवोकेट वेलफेयर काउन्सिल ने अपना विरोध दर्ज करवाते हुवे अपनी विभिन्न मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रदान किया. इस अवसर पर प्राण नाथ शर्मा, राजेश कुमार यादव, अब्दुल सादिक सिद्दीकी, पंकज कुमार त्रिपाठी, अनंत दीक्षित मनोज कुमार, आकांक्षा सविता, निशा वर्मा, अमरदीप, उत्तम चन्द्र चौधरी सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे.