युवक की हत्या के विरोध में मार्ग जाम, सोमवार की रात हुआ था युवक का अपहरण
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
अनंत कुशवाहा.
कटेहरी । अम्बेडकरनगर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम करमपुर निवासी एवं कटेहरी ब्लाक के पूर्व ज्येष्ठ उपब्लाक प्रमुख एवं सफाई कर्मी रूद्र्र प्रताप सिंह राना उर्फ मूले सिंह का बीते रविवार की शाम को अपहरण कर हत्या करके रात को आजमगढ़ जिले के अतरौलिया बांस गाॅव के पास फंेक दिया गया था। सूचना पर पंहुचे परिजनो को पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव सौंप दिया। सूचना के बावजूद भी पुलिस की कार्यशैली से गुस्साये परिजनों के साथ गाॅव वासियों ने सोमवार देर रात शव के साथ कटेहरी ब्लाक तिराहे पर मुख्य राजमार्ग को जाम करके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग किया। इस घटना से जहां पूरा क्षेत्र हतप्रभ है वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सोमवार को देर रात लगभग 9 बजे आजमगढ़ से शव लेकर वापस आये परिजनों के साथ लोगों ने कटेहरी ब्लाक तिराहे पर फैजाबाद अम्बेडकरनगर मुख्य राजमार्ग को जाम करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया। लोगों का कहना है कि कटेहरी बाजार से अपहरण करके हत्या की जाती है और लाश आजमगढ़ जिले में फंेका जाता है। सूचना के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही किया । राजमार्ग जाम की सूचना पर पंहुचे अहिरौली थानाध्यक्ष ने लोगों को काफी समझाया। कटेहरी बाजार व्यापार मंडल के सुरेश सोनी के साथ व्यापारियों का कहना है कि इस तरह घट रही घटनाओं से क्षेत्र का काई व्यक्ति या व्यापारी सुरक्षित नही है। लगभग आधा घंटा चले जाम के बाद घटना का पर्दाफाश के लिए चैबीस घण्टे के अश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।
ज्ञात हो कि घटना कटेहरी बाजार के पश्चिम स्थित अभिनव ढाबा के पास की है। मित्रों के साथ खाने प्रोग्राम के समय मूले सिंह लघु शंका के लिए बगल स्थित झाड़ियों के पास गये काफी समय बाद वापस नही आये तो मित्रों ने फोन किया फिर जाकर देखा कि मोबाइल की आवाज झाड़ियों से आ रही है। वहीं पर मोटर साईकिल की चाभी व चप्पल पड़ा देखा । मित्रों ने तुरन्त 100 नम्बर डायल किया। पुलिस पंहुची लेकिन कुछ करने के बजाय वापस चली गयी सोमवार की सुबह परिजनों ने गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।
इस घटना से जहां समूचे क्षेत्र के लोग हतप्रभ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक मूले सिंह के परिवार मंे पत्नी एक बच्ची के साथ माता पिता दो भाई है। मृतक मूले सिंह का अन्तिम संस्कार पवित्र धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र की संगम तट पर किया गया। हजारों की संख्या में क्षेत्र वासियों ने नम आॅखों से अन्तिम विदाई दिया।