बलिया आंचलिक समाचार संजय राय के संग

संजय राय
बलिया :गड़वार थाना क्षेत्र के चांदपुर छुट्टी पर सोमवार की देर रात एक बाइक सवार युवक साइकिल में टक्कर मारने के बाद पुल से जा टकराई जिसके कारण युवक बुरी तरह जख्मी हो गया मौके पर पहुंचे लोगों ने 100 नंबर को बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया जहां इतनी गंभीर देखकर डॉक्टरों ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार अखिलेश पांडे बबलू 25 वर्ष निवासी नारायणा पाली से फेफना के तरफ से आ रहे थे जैसे ही चांद पर चटी पहुंचेथे कि गड़वार के तरफ से साइकिल सवार आ रहा था मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और साइकिल में टक्कर मार दी है जहां साइकिल बुरी तरह टूट गई तत्पश्चात पास में मौजूद पुल में जाकर बाइक सवार टक्कर मार दिया जिसके कारण बुरी तरह जख्मी हो गया मौके पर उपस्थित लोगों ने हंड्रेड नंबर को कॉल कर जिला अस्पताल ले भेजवाया। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉ ने BHU वाराणसी के लिए रेफर कर दिया समाचार लिखे जाने तक स्थिति गंभीर बनी हुई.
झालरो के साथ सिंथेटिक मिठाइयो की दुकान सजी
चितबड़ागाँव ( बलिया ) –
स्थानीय नगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार मे दीपावली पर्व की तैयारी जोरो पर है ।वही बाजार मे खरीददारो की भीड बढ़ गयी है ।वही सिंथेटिक मावा भी बाजार मे आने लगा है । इस ओर अभी खाद्य सुरक्षा टीम का ध्यान नही है । दीपावली पर्व के लिए घरो के रंग – रोगन की सामान लेने के लिए दुकानो पर भीड़ बढी है । दुकानो पर विभिन्न प्रकार के झालरो से भी अभी से जगमग हो रहे है । इस बार झालरो के दाम मे बढोत्तरी है । इलेक्ट्रॉनिक दीये भी छाये हुए है ।पर्व पर कस्बे मे अकेले एक दर्जन पाण्डालो मे प्रतिमा स्थापित होगी ।मंगलवार से पटाखे की भी दुकाने लगनी शुरू हो गई है । कस्बा सहित आसपास इन दिनो सिंथेटिक खोये की मिठाईयो से दुकाने सज गई है । विभाग की लापरवाही से इनके हौसले बुलंद हो गया है । कस्बा सहित ग्रामीण इलाको मे भी हर मोड़ पर इन दिनो मिलावटी खोवे की बनी मिठाईया खासतौर पर हर जगह सजी हुई है । जबकि आगामी दो दिनो मे और भी बढोत्तरी होने की संभावना है । इनके सेवन से स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ेगा । सहज अंदाजा लगाया जा सकता है । इन पर रोक के लिए बने विभाग द्वारा कभी कभी एक दो दुकानो पर पहुंच कर जांच कर लेते है । ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से मिलावट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।
नशेड़ीयो का आतंक
चितबड़ागाँव ( बलिया ) –
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण इलाको मे इन दिनो नशेड़ीयो का उपद्रव थमने का नाम नही ले रहा है । शाम ढलते ही चट्टी चौराहे इनसे गुलजार हो जा रहे है ।कस्बे के मंडी गेट पर शराब की दुकान स्थापित है जबकि कांशीराम आवास तथा रेलवे स्टेशन के पास शराब पीने के बाद गाली-गलौच करते नजर आते है । तथा आपस मे मारपीट भी कर लेते है । खास बात यह है कि शासन-प्रशासन और मुकामी पुलिस की निष्क्रियता के कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है । और ऐसे मे पुलिस कभी ध्यान नही देती है ।जिससे आने-जाने वाले राहगीरो, महिलाओ, बालिकाओ तथा छोटे-छोटे बच्चे बच्चियो को खासा परेशानियो का सामना करना पड रहा है ।
यज्ञ से शक्ति जागृत होती है.
गड़वार बलिया-
यज्ञ से शक्ति जागृत होती है।संतो ,महात्माओ ,विद्वानों ने असंगठित समाज को संगठित करने का काम किया है।यज्ञ के माध्यम से शत्रु भी एक हो जाते है।यज्ञ जोड़ने का काम करता है।उक्त उदगार काशी सुमेरूपीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानन्द सरस्वती महाराज ने जंगली बाबा धाम गड़वार में चल रहे महारुद्र यज्ञ पर निकलने वाली विश्व कल्याण धारा पत्रिका का लोकार्पण करते व्यक्त किया।कहा कि आज सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता है ।देश की आन बान शान किसान व जवान है।सेना को विशेष अधिकार मिलना चाहिए।किसान खेती कर फसल पैदा करता है,उसका मूल्य सरकार तय करती है यदि किसानों को अपना मूल्य तय करने के साथ साथ साधन उपलब्ध हो तो वह विकसित देशों को पीछे कर सकता है।भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले को नंगा करो।इसके लिए सबको जागृत होना पड़ेगा।सब अपने दायित्व व कर्तव्यो का निर्वहन करे तभी देश का समग्र विकास होगा।सामाजिक क्रांति के लिए मंथन करना होगा।सामाजिक बुराइयों के मंथन आवश्यक है।स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती उड़िया बाबा ने महाराज जी का स्वागत किया।पत्रिका के संपादक गोपाल जी ‘चितेरा’ व बेचू राम कैलाशी ने पत्रिका पर प्रकाश डाला।संचालन भोला प्रसाद आग्नेय ने किया।अयोध्या से पधारे बृजभूषण दास ने अपने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर वेदांती जी,सत्यनारायण दास, नाल बाबा,चंग बाबा,श्यामनारायण साही, रसिक जी,सौरभ कुमार,घनश्याम सिंह,मुन्ना सिंह, संतोष सिंह,प्रदीप आदि रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *