आरोग्य के देवता आयुर्वेद के जनक भगवान धनवन्तरी की जयन्ती मनायी गयी
अग्रसेन विश्वकर्मा
देवरिया । आरोग्य भारती के तत्वाधान में देवरिया खास मोहल्ले में भगवान धनवन्तरी की जयन्ती राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनायी गयी । समारोह को सम्बोधित करते हुये असरोग्य भारती के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा0ॅ अजीत नरायण मिश्र ने कहा कि आरोग्य के देवता आयुर्वेद के जनक भगवान धनवन्तरी आज के ही दिन पृथ्वी पर अवतरीत हुए थे । पुराणों के अनुसार समुन्द्र मंथन के समय अमृत कलश लिये भगवान धनवन्तरी की उत्पतित पृथ्वी पर हुई थ्री । इसलिए उन्हे भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है और पृथ्वीवासीयों को चिकित्सका का ज्ञान दिया । आज के दिन सभी चिकित्सक भगवान धन्वतरी की पूजा कर चिकित्सा सेवा का ब्रत लेते है । इस अवसर पर देवरिया खास में संगठन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें 100 मरीजों को ईलाज हुआ । वही निःशुल्क का दवा का वितरण हुआ । इस दौंरा डॉ0 अजीत नराण मिश्र ने कहा कि चिकित्सा सेवा सबसे बड़ी सेवा है इससे निसहाय और गरीबों की मदद होती है । आज आयुर्वेद का आखिल भारती संस्थान /(आयुर्वेद का एम्स ) जो दिल्ली में बनकर तैयार हो रहा है उसको देष के प्रधानमंत्री आज ही राष्ट्रको समर्पित करेगें । जिससे की लोगों को सस्ती सुलभ चिकित्सा हासि हो सकेगी जिससे पहली बार देश के इतिहास में आयुर्वेद के प्रति लोगों का विश्वास जगा है इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बधाई के पात्र है । कार्यक्रम का संचालन भाजपा आईटी सेल के नवनीत दिक्षित ने किया । इस अवसर पर डाoसपना सिंह धन प्रकाश पाण्डेय , सुर्दशन गुप्ता , स्मिता पाण्डेय , अरबिन्द जायसवाल , चंदन यादव ,सुभाष , डा0 एस एस पाण्डेय , डा0 एस सिंह , अश्वनी गुप्ता , मुन्ना कुमार , दीपा , ममता आदि लोग उपस्थित रहे ।