पुलिस अधिक्षक द्वारा स्मृति स्मारक स्थल पर मनाया गया शहीद दिवस,
वही शहीदो के पत्नी को किया सम्मानित
अग्रसेन विश्वकर्मा
देवरिया पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड स्थित पुलिस स्मृति स्मारक स्थल पर शहीद दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित होकर उन शहीदों को याद किया गया, जो अब तक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। जिनका पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्घोषण में यह भी कहा गया कि देश के प्रति सच्चे एवं मनोयोग से कार्य करने के फलस्वरूप ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली होगी। अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खुखुन्दू, देवरिया अन्तर्गत ग्राम दोहनी निवासी स्व0 आरक्षी श्री जितेन्द्र यादव, जो बहराइच में, थाना मईल अन्तर्गत ग्राम डेहरी निवासी स्व0 उ0नि0 श्री दिग्विजय सिंह, जो एटा में,थाना सलेमपुर अन्तर्गत ग्राम पड़री तिवारी निवासी हे0कां0 श्री बु़िद्धराम यादव जो जनपद संतकबीर नगर में शहीद हुए थे। तीनों शहीदों के पत्नी को पुलिस अधीक्षक द्वारा 5-5 हजार रूपये एवं ऊनी शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर, क्षेत्राधिकारी नगर संदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर ब्रजेन्द्र राय, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर शीतांशु कुमार, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी कुलभूषण ओझा, क्षेत्राधिकारी बरहज/लाइन्स वरूण मिश्रा, सीएफओ शंकर शरण राय, पुलिस अधीक्षक गोपनीय सहायक सुकेश्वर नाथ पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक लल्लन यादव, एलआईयू इन्स्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, पीआरओ आलोक कुमार वर्मा, मुश्ताक अहमद, थाना कोतवाली प्रभारी श्रवण यादव, यातायात उपनिरीक्षक रामवृक्ष यादव, थानाध्यक्ष तरकुलवा शशांक शेखर राय सहित जनपद के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।