पत्रकार के हत्या की निंदा, परिजनों को 50 लाख तथा नौकरी देने की मांग
संजय राय.
दुबहर । गाजीपुर के पत्रकार राजेश मिश्रा की गोली मारकर की गई हत्या की आक्रोश में दुबहर क्षेत्र के पत्रकारों की बैठक मीडिया सेंटर अखार पर जिला ग्रामीण सम्वाददाता संघ के संरक्षक कृष्ण कांत पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए कृष्ण कांत पाठक ने कहा की पत्रकारिता जोखिम कार्य है समाज की सेवा करने वाले निष्पक्ष पत्रकारों को अपनी जान पर भी खेलना पढ़ रहा है ऐसे में कार्यपालिका और विधायिका के लोगों को पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति बेहद गंभीर होना चाहिए ताकि पत्रकारिता करने वाले लोग सुरक्षित हो सके उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना बलिदान देनेवाले राजेश मिश्रा के परिजनों को 50 लाख रूपये तथा उनकी पत्नी को नौकरी देने की मांग की। बैठक में मुख्य रुप से नागेंद्र तिवारी गोविंद पाठक रणजीत सिंह रमेश चंद्र गुप्त अन्न पूर्णा नन्द तिवारी गांधी पान्डेय विद्यार्थी जी अरुण सिंह अख्तर अली मोहन यादव अजय पान्डेय कुल्दीप दुबे आदि लोग रहे